पशु विभाग का बरतोरी क्षेत्र में चला बकरियों के टीकाकरण का अभियान…..बकरी पालकों बताया गया इसके लाभ….

बिलासपुर- पशु विभाग द्वारा बरतोरी चिकित्सालय के अन्तर्गत नवागांव में बकरियों का पीपीआर टीकाकरण प्रारंभ किया गया। इसके तहत पशु विभाग द्वारा घर-घर जाकर बकरियों पालकों को टीकाकरण के लाभ को समझाया गया और पीपीआर का टीका लगाया गया।

पशु विभाग द्वारा यह कार्यक्रम 12 दिसंबर चलाया जाएगा इस कार्यक्रम को जिला पशु विभाग के संयुक्त संचालक डॉक्टर तंवर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.. इस दौरान बड़ी संख्या में बकरी पालको के घरों तक पहुंचकर डॉ. रंजना नंदा vas में काम के द्वारा टीकाकरण किया गया।

वही इससे निश्चित रूप से बकरी पालन करने वाले ग्रामीण भी आर्थिक रूप से मजबूत होगे गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने भी बकरी पालन करने वाले किसानों को मजबूत करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं पशु विभाग विभाग के माध्यम से ग्रामीणों के बीच पहुचाई जा रही है, और सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के लिए पशु विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगो के हित में कार्य करते नजर आ रहे है।

Related Articles

Back to top button