
प्रशासन के मौन समर्थन ने ले ली तीन बेटियों की जान.. नेता पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का गम्भीर आरोप
बिलासपुर– बिलासपुर में हरेली त्यौहार की सुबह दर्दनाक हादसे में तीन बहनो की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम कर दिया।इस दौरान घंटों तक नेशनल हाईवे में गाड़ियां फंसी रही।
बिलासपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन माफिया इस कदर हावी है कि, उन्होंने अरपा नदी का सीना चीर वहां खाई नुमा गड्ढे बना दिए हैं, और आज नदी में नहाने गई तीन बहने इन्हीं गड्ढों में फंसकर मौत की गाल में समा गई। दरअसल पटेल परिवार की पांच बेटियां आज नहाने नदी गई थी।
इस दौरान तीन युवतियां नहाते वक्त अचानक गड्ढों में पहुंच गई काफी देर तक बाहर नहीं आने पर साथियों ने घर में आकर सूचना दी। जिसके बाद आनन-फानन में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन की मदद से तीनों युवती के शव को बाहर निकाला गया।
बता दें कि मृतक युवतियों में एक अट्ठारह वर्ष की है तो दूसरी की उम्र 14 वर्ष और तीसरी की उम्र 11 वर्ष बताई जा रही है। जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया और प्रशासन पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे वहीं मृतक के परिजनों ने ग्राम के सरपंच और नेताओं पर रेत अवैध उत्खनन का आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि, पहले भी सेंदरी ग्राम पंचायत में इस तरह की घटना हो चुकी है लेकिन मिलीभगत की वजह से अभी भी रहे तो दिखाना का कार्य जारी है और इस खेल में गांव के ही लोग और नेता शामिल हैं।