
आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मनाया गया वार्षिक खेल महोत्सव
बिलासपुर–आयुष कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लालखदान बिलासपुर में एम.एस.सी. नर्सिंग, बी.एस.सी. नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग एवं जी.एन.एम. नर्सिंग संचालित हैं। संस्था में प्रशिक्षार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी महत्व दिया जाता है इसी तारतम्य में संस्था द्वारा वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ 12 दिसम्बर 2022 को हुआ है।
वार्षिक खेल महोत्सव का प्रारंभ संचालक विशाल दीक्षित द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं मशाल प्रज्जवलित कर किया गया इसके पश्चात् मेरीगोल्ड हाउस, जैसमीन हाउस, ट्यूलिप हाउस एवं रोज़ हाउस के प्रशिक्षार्थियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया जिसका समा देखते ही बनता है। तत्पश्चात् समस्त नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रशिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न खेल स्पर्धा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ एवं रिलेरेस, बोरा दौड़ इत्यादि बाह्य स्पर्धा में प्रशिक्षार्थियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इसके साथ आंतरिक खेल स्पर्धा में कैरम, रंगोली, मेंहदी एवं चैस में लड़कियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। गोला फेंक, लंबी कूद, खो-खो, सूई-धागा, रिलेरेस, बेडमिंटन एवं क्रिकेट इत्यादि में प्रशिक्षार्थियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया उनका मनोबल देखते ही बनता था। वार्षिक खेल महोदत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। प्रशिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न खेल स्पर्धा में अपना बेहतर प्रदर्शन किया गया।
इसी तारतम्य में प्रशिक्षार्थियों द्वारा दिनांक 20.12.2022 मंगलवार को संस्था में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था द्वारा समय-समय पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। इस निःशुल्क जॉच शिविर में शासकीय एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जॉच की जावेगी जिसके अंतर्गत बच्चों की जाँच, महिलाओं से संबंधित जॉच, पेथोजॉजी जॉच इत्यादि के साथ निःशुल्क दवा वितरण भी स्वास्थ्य शिविर में की जावेगी। इस शिविर में आस-पास के लगभग 10 गॉवों के लोगों को आने के लिए प्रेरित किया गया है। संस्था के प्रशिक्षार्थियों द्वारा नर्सिंग से संबंधित मॉडल प्रदर्शनी भी की जावेगी। संस्था द्वारा जज्बा समिति के सहयोग से निःशुल्क रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। आपके इस निःशुल्क रक्त दान से किसी को जिन्दगी दी जा सकती है। रक्त दान मानवता की रक्षा हेतु उठाये गए कदम के रूप में सदैव याद रखा जाएगा। संस्था द्वारा क्वीज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन दिनांक 21.12.2022 को किया जा रहा है जिसमें बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के साथ जी.एन.एम. नर्सिंग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों द्वारा क्वीज़ प्रतियोगिता में भाग लिया जा रहा है। कुल 12 टीम क्वीज़ प्रतियोगिता में भाग ले रही है जिनके समक्ष स्क्रीन पर प्रश्नोत्तर दिखाये जायेंगे जिसका जवाब प्रतिभागियों को 10 सेकंड के समय में देना होगा। क्वीज़ प्रतियोगिता में नर्सिंग पाठ्यक्रम, समसमयिकी से संबंधित एवं प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रतिभगियों का उत्साह देखते ही बनता है। इसी तारतम्य में दिनांक 23.12.2022 को संस्था द्वारा सत्र 2022-23 के नवीन प्रवेशित प्रशिक्षार्थियों के स्वागत हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें मेरीगोल्ड हाउस, जैसमीन हाउस, ट्यूलिप हाउस एवं रोज़ हाउस के प्रशिक्षार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के साथ जी.एन. एम. नर्सिंग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों द्वारा क्वीज़ प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही हैं। समय-समय पर संस्था द्वारा प्रशिक्षार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। जिसमें प्रशिक्षार्थियों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया जाता है।
संस्था द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों द्वारा भाग लिया जाता है जिसमें प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण किया जाता है। संचालक विशाल दीक्षित, प्राचार्या माधुरी वैष्णव एवं डॉ. मीनाक्षी सिंह ने प्रशिक्षार्थियों के उपरोक्त कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षार्थियों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का होना भी आवश्यक हैं।