लोटस एकेडमी हा.से.स्कूल में मनाया गया वार्षिक खेल महोत्सव

बिलासपुर–लोटस एकेडमी हायर सेकेण्डरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, लालखदान बिलासपुर में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित हैं। विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी महत्व दिया जाता है इसी तारतम्य में विद्यालय द्वारा वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ 12 दिसम्बर 2022 को हुआ है।

वार्षिक खेल महोत्सव का प्रारंभ संचालिका निशा दीक्षित द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं मशाल प्रज्जवलित कर किया गया इसके पश्चात् पुराण हाउस, वेदास हाउस, भागवत हाउस एवं उपनिषद हाउस के बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे पोषाकों में मार्चपास्ट किया गया जिसका समा देखते ही बनता है।

तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेल स्पर्धा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें प्री-प्राइमरी के नन्हें विद्यार्थियों द्वारा दौड़, जलेबी दौड़, चश्मा एवं कैप दौड़ के साथ विभिन्न स्पर्धा में अपना प्रदर्शन किया। प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा 50 मीटर, 100 मीटर, बोरा दौड़, लूडो, कैरम, कबड्डी, खो-खो में भाग लिया जिसमें पुराण हाउस के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया।

मीडिल कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, बोरा दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, कबड्डी, खो-खो, सूई धागा, बेडमिंटन, कैरम एवं चैस स्पर्धा में भाग लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके साथ हायर सकेण्डरी के विद्यार्थियों द्वारा 50 मीटर, 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़, बोरा दौड़ इत्यादि के साथ बाह्य स्पर्धा में पुराण एवं वेदास हाउस ने अच्छा प्रदर्शन किया।

इसके साथ आंतरिक खेल स्पर्धा लूडो, कैरम एवं चैस में उपनिषद एवं वेदास हाउस ने बाजी मारी। गोला फेंक, लंबी कूद, खो-खो, सूई- धागा, रिलेरेस, बेडमिंटन एवं जलेबी दौड़, क्रिकेट इत्यादि में विद्यार्थियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया उनका मनोबल देखते ही बनता था। इसी के साथ वार्षिक खेल महोदत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेल स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।वार्षिक खेल महोत्सव की विद्यालय की संचालिका निशा दीक्षित, मैनेजर अनिल कुमार डांगरे एवं प्राचार्या तुलसी साहनी ने सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का होना भी महत्वपूर्ण हैं।

आनंद मेला का आयोजन

इसी तारतम्य में विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 22.12.2022 गुरूवार को विद्यालय में आनन्द मेला लगाया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों द्वारा आयोजित बाल आनंद मेला में विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाये जायेंगे जिसमें विद्यार्थियों द्वारा व्यवसाय एवं मार्केटिंग मेनेजमेंट से संबंधित ज्ञान अर्जित किया जायेगा। जिसके अंतर्गत बच्चों द्वारा गुपचुप स्टॉल, दही गुपचुप स्टॉल, भेल स्टॉल, दही बड़ा स्टॉल, इडली सांभर स्टॉल, मीठा, छोला-भठुरा स्टॉल इत्यादि में बच्चों द्वारा मेले में आये हुए मेहमान को खिलाया जावेगा जिसके लिए कूपन सिस्टम रखा गया है। बच्चों द्वारा इस प्रकार के आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। विद्यालय के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है। बच्चों द्वारा आनंद मेले की तैयारी में कोई कमी नहीं है। सभी बच्चे अपने-अपने स्टॉल एवं सामान के प्रति काफी उत्साहित है। खेल स्टॉल में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों का स्टॉल लगाया गया है। जिसमें बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है।

Related Articles

Back to top button