राहुल की स्थिति को लेकर अपोलो हॉस्पिटल ने जारी की मेडिकल बुलेटिन
बिलासपुर –बोरवेल में 105 घंटे फंसे रहने के बाद बाहर निकले जांजगीर के राहुल साहू की स्थिति को लेकर अपोलो अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
राहुल का इलाज कर रही चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ इंदिरा मिश्रा ने बताया, कि राहुल की स्थिति कल से बेहतर और स्थिर बताई है। राहुल को बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या हो रही है। बैक्टीरियल इंफेक्शन को लेकर कल्चर रिपोर्ट का इंतजार है।
कितना बैक्टिरियल इंफेक्शन है और कितना नुकसान पहुच सकता है, राहुल के कल्चर रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी। राहुल की स्थिति को लेकर दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो के सीनियर डॉक्टर की सलह ली जा रही है। डॉक्टर ने कहा कि 72 घंटे के बाद ही बतापाएंगे कि राहुल को कितना खतरा है। डॉक्टर इंदिरा मिश्रा ने कहा कि अभी राहुल को पूरी तरह से खतरे से बाहर होना नही कहा जा सकता है।