भारत के सबसे बड़े स्थाई छठ घाट में दिया गया डूबते सूर्य को अर्घ्य, हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे छठ घाट

बिलासपुर-छठ पूजा को उत्तर भारत में विशेष रूप से मनाया जाता है 3 दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के दौरान उगते सूर्य और ढलते को अर्घ्य दिया जाता है। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है।

कोरोना नियमों के बीच आज हजारों की संख्या में लोगों ने पाटलिपुत्र छठ घाट में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया। बता दें कि बिलासपुर में देश का सबसे बड़ा स्थाई छठ घाट है और हजारों की संख्या में हर साल श्रद्धालु यहां अपने मनोकामना को लेकर छठ पूजा करने पहुंचते हैं कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।

छठ घाट में इस बार सिर्फ पूजा के लिए पहुंचने वाले लोगों की संख्या हजारों में रही.. सप्ताह भर पहले से ही छठ पूजा समिति द्वारा छठ घाट में सफाई और अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थी जिसके बाद बीते दिन महा आरती का आयोजन किया गया था।

जिसके बाद आज एक बार फिर हजारों की संख्या में पहुंचे हुए लोगों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु आशीर्वाद मांगा 48 घंटे की कड़ी उपवास के बाद महिलाओं ने आज अरपा मैया के तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना की इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए मौके पर मौजूद रही, वहीं बिलासपुर पुलिस द्वारा भी बड़ी संख्या में पुलिस बल छठ घाट में तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को रोका जा सके।

Related Articles

Back to top button