खून से सनी नदी में मिली लाश के पांच आरोपियों की हुई ग्रिफ्तारी, सभी आरोपियो को बिलासपुर लाया जा रहा

बिलासपुर- चोरी की रकम के लालच में बाल संप्रेक्षण गृह से पहले फरार हुए।और रकम नही मिलने पर अपने ही साथी की गुस्से में हत्त्या कर फरार हो गए।गौरतलब हो कि दुर्ग के बाल संप्रेषण गृह से फरार हुए राहुल साहू की खून से सनी हुई लाश सोमवार को बिलासपुर के सरकण्डा क्षेत्र के नदी किनारे मिली।जिसके बाद सरकण्डा पुलिस जांच में जुट गई थी।जहाँ पर सरकण्डा पुलिस और दुर्ग पुलिस के संयुक्त प्रयास से इनको एक सफलता हाथ लगी थी जिसमे एक आरोपी को सोमवार को ही ग्रिफ्तार कर पूछताछ की जा रही थी।जहाँ पर इस घटना में शामिल सभी आरोपियो को ग्रिफ्तार कर लिया गया है।घटना को अंजाम देने के लिए जिस वाहन का उपयोग किया गया था उसे भी जप्त कर लिया गया है।सरकण्डा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01/05/22 मंगलवार को पुलगाँव थाना स्थित बाल संप्रेषण गृह से छः अपचारी बालक जो कि अब बालिग़ हो गये हैं।

फ़रार हो गये थे।आज दिनांक 02/05/22 को प्रातः बिलासपुर सरकंडा में फ़रार अपचारी राहुल साहू निवासी सरकंडा बिलासपुर का मृत शरीर मिलने पर सरकंडा थाना में अपराध क्र 498/2022 धारा 302 आईपीसी के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया। इस घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सरकंडा थाना प्रभारी व उनकी टीम घटना स्थल पहुंची। थाना प्रभारी ने तत्काल सभी अधिकारिओ को जानकारी दी।जहाँ पर सरकण्डा पुलिस ने डॉग टीम और फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई थी।

इस घटना के बाद
दुर्ग पुलिस से तत्काल डीआईजी बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर बिलासपुर द्वारा सम्पर्क किया, जिसके बाद दुर्ग पुलिस भी हरकत में आई इस मामले में जुट गई।
सरकंडा पुलिस ने दुर्ग पुलिस के सहयोग से सम्मिलित प्रयास करके एक आरोपी को बरामद कर लिया था। जिसके द्वारा पूछताछ में यह बताया गया कि मृतक के द्वारा सरकंडा शमशान घाट में उसके द्वारा प्रदेश के कई जगहों से चोरी किये हुए दस लाख रुपये को गड़ा कर छुपा कर रखा गया है।इसके लिये इन सभी ने भागने की योजना बनाकर संप्रेषण गृह से भाग गये।शमशान घाट में जब इनको रुपये नहीं मिला तो मृतक राहुल की हत्या कर दिये।

हत्या में इनके अलावा पाँच और लोग भी थे।पुलिस इस हत्त्या में शामिल पांच लोगों को ग्रिफ्तार कर लिया है।और बिलासपुर लाया जा रहा है।1)राहुल सिंह कुशवाह पिता किसुन सिंह उम्र 21 साल सा. लक्ष्मी मार्किट नूर मस्जिद के पास मधुरम ज्वेलर्स थाना सुपेला।2) मनीष नोनहरे पिता संतोष नोनहरे उम्र21साल सा. संजय नगर पुराना भट्टी के पास बद्री कबाड़ी लाइन में रमन मोहल्ला थाना सुपेला।3)अभिमन्यु दास पिता सुरेश दास उम्र 22 साल सा. संजय नगर रमन मोहल्ला गौरा गौरी चौक थाना सुपेला।
4) शेख आसिप पिता शेख अली हुसैन उम्र 25 साल इंद्रा गांधी कॉलेज के पास पीछे अटल आवास ब्लॉक 11 रूम नंबर 18 थाना वैशाली नगर।5) सोनू लड़वाल पिता चिरंजीवी लड़वाल उम्र 33साल सा. कृष्णा नगर पेट्रोल पंप के पीछे चौरसिया फेब्रिकेशन के पास थाना सुपेला।सरकण्डा पुलिस इन सभी आरोपियो को दुर्ग से विधिवत सरकंडा पुलिस न्यायालय की वैधानिक औपचारिकता पूर्ण कर लाने की कार्रवाई कर रही है।इस घटना में शमिल स्कार्पियो बरामद को भी बरामद कर लिया गया।जो किराये की थी।जिसमे ये सभी आरोपी आये थे इसमे।

Related Articles

Back to top button