झाड़-फूंक के बहाने अपने घर बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की तोरवा थाना पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में प्रभावी कार्रवाई करते हुए।दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरिफ्तार करने में सफलता पाई है।उक्त आरोपी घटना के बाद से जबलपुर, कटनी तथा चिरमिरी में स्थान बदल बदलकर छिफ रहा था।
तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नागेश चन्द्र महौत उर्फ नरेन्द्र व द्वारा युवती को झाड़-फूंक के बहाने अपने घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में दिनांक- 08.02.22 को उक्त अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिय गया। उक्त आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद से घटना दिनांक से फरार था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये, उ.पु.म. एवं वरि. पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में थाना तोरवा से विशेष टीम गठीत कर आरोपी की पतासाजी की जा रह थी । आरोपी नागेश चन्द्र महौत उर्फ नरेन्द्र पिता चन्दूलाल महौत उम्र – 45 वर्ष पता- वार्ड नं. 31 चीफ हाऊस गोदरी पारा, चिरमिरी, जिला- कोरिया (छ.ग.)काफी शातीर था, जो जबलपुर कटनी तथा चिरमिरी में बार-बार स्थान बदलक छिप रहा था इसकी गतिविधि पर लगातार नजर रख दिनांक 03.07.2022 को गिरिफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया।
दुष्कर्म के मामले में पहले भी जेल जा चुका आरोपी–इसके पहले भी आरोपी नागेश चन्द्र महौत उर्फ नरेन्द्र पिता चन्दूलाल महौत उम्र – 45 के ऊपर थाना सिरगिट्टी में दुष्कर्म का मामला कायम हो चुका। आरोपी इतना शातिर है की झाड़ फूंक के नाम पर भोली भाली महिलाओं को अपने झांसे में लेकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता आ रहा है।पुलिस ऐसे शातिर दुष्कर्म के आरोपी की और जांच पड़ताल करे तो और कई मामले और सामने आ सकते है।जिसमे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।
कार्यवाही में थाना तोरवा प्रभारी फैजुल होदा शाह एवं उप निरी.सी.एस. नेताम, प्र. आर. प्रवीण पाण्डेय थाना चकरभाठा,आरक्षक- 562 मिथलेश महिला आरक्षक523 इरफानी,अमृतलाल साहू,का विशेष सराहनीय योगदान रहा।