
तलवार से मोटरसाइकिल में तोड़ फोड़ का आरोपी हुआ गिरिफ्तार
बिलासपुर –बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में दो महिलाओं के साथ अश्लील गाली गलोच कर तलवार लेकर जान से मारने के लिए दौड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरिफ्तार और उसके पास से तलवार को भी जप्त किया।तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 14 जुलाई को सुबह 11/00 बजे प्रार्थियां लक्ष्मी यादव पति ग्वाला यादव उम्र 35 साल पता देवरीडीह धानमंडी के पिछे थाना तारेवा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह अपने बैंक के माध्यम से महिलाओ को लोन देने का काम करती है जिसमें हफ्ते में वसूली भी करती है। कि आज दिनांक 14/07/2022 को अपने बैंक स्टाफ त्रिवेणी निषाद के साथ देवरीखुर्द में करीबन 09/00 बजे आसपास चन्द्र शेखर आजाद नगर कांती कुर्मी के घर मिटिंग लेने के लिए जा रहे थे।
उसी दौरान चन्द्र शेखर आजाद नगर देवरीखुर्द निवासी यशवंत मानिकपुरी पिता शीलत दास मानिपुरी उम्र 22 साल के द्वारा नशे की हालत में आकर प्रार्थियां एवं सहकर्मी त्रिवेणी को अश्लील मां बहन कि अश्लील गलौच करते जान से मारने कि धमकी देते हुये आरोपी के द्वारा अपने घर अंदर से तलवार लेकर आया और प्रार्थीयां एवं उसके सहकर्मी को मारने के लिए दौड़ाया तब अपने मोटर सायकल को छोड़कर भागे तो आरोपी यशवंत मानिकपुरी के द्वारा प्रार्थियां के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 ए एक्स 8742 होण्डा साईन को तलवार से तोड़फोड़ कर पेट्रोल टंकी को क्षतिग्रस्त कर भाग गया है कि रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को अवगत कराकर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर घटना स्थल पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे आरोपी से एक नग तलवार को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी को गिर0 कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड प्राप्त की गई है सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक थाना प्रभारी फैजूल होदा शाह, प्र0आर0 591 किशन लाल नवरंग, आर0 1061 अश्वनी पटेल, 544 अनुप किण्डो का सराहनीय योगदान रहा।