घर मे घुसकर मारपीट करने वाले तीन लोग ग्रिफ्तार
बिलासपुर-खुले आम शराब खोरी कर रहे शराबियों ने मिलकर पहले गाड़ी का कांच तोड़ा और शिकायत होने पर घर मे घुस कर मारपीट की घटना को अंजाम दी।शिकायत मिलने के बाद शराबियों को सिविल लाइन पुलिस ने ग्रिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
थाना सिविल लाइन से मिली जानकारी के अनुसार जरहाभाठा निवासी रामवती रात्रे पति गोकुल रात्रे ने 19 नवम्बर को शिकायत दर्ज कराई की उसका भाई श्याम कुमार गढेवाल 18 नवम्बर को रात दस बजे के लगभग अपनी कार से आया जिसका क्रमांक cg 14 c 0839 को जतिया तालाब के पास खड़ा किया जहाँ पर धर्मेंद्र साहनी गोदालु साहनी राहुल सिंह रमेश तिवारी एक साथ बैठ कर शराब पी रहे थे।जिनको श्याम ने मना किया कि खुलेआम यहाँ पर शराब खोरी मत करो तो ये लोग मिलकर उसकी कार का कांच को तोड़ दिए जिसकी शिकायत उसी दिन रात में ये लोग करके अपने वापस घर गए तो धर्मेंद्र साहनी,गोदालु साहनी,प्रकाश साहनी, राहुल सिंह ,रमेश तिवारी ये सभी लोग एक साथ प्रार्थिया के घर मे आकर गाली गलौच करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिए।शिकायत के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने जहाँ आरोपी धर्मेंद साहनी पिता छोटे लाल साहनी उम्र 34 वर्ष निवासी जरहाभाठा,राहुल सिंह पिता नरेश सिंह पन्ना नगर जरहाभाठा,रमेश तिवारी पिता कृपाशंकर तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी मशानगंज को ग्रिफ्तार कर इनके पास घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड जप्त किया।और सभी आरोपीयो को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सनीप रात्रे के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठोर,आरक्षक देवेंद्र दुबे,एवं अन्य थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।