श्री रामलला अयोध्या दर्शन की स्पेशल ट्रेन को बिलासपुर स्टेशन से अरुण साव ने दिखाई हरी झंडी
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ सरकार के श्री रामलला दर्शन योजना के तहत तीर्थयात्रियों को लेकर सोमवार को स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई।
डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री लखनलाल देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रेन में करीब 850 तीर्थयात्री अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हुए। इससे पहले स्टेशन में तीर्थयातियों का ढोल बाजों के साथ स्वागत किया गया।
तीर्थयात्रियों के लिए खास तौर पर ट्रेन को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया। तीर्थयात्री भी इस दौरान यात्रा को लेकर उत्साहित दिखे। डिप्टी सीएम व मौजूद मंत्रियों ने बताया कि,श्री रामलला दर्शन योजना के तहत पीएम मोदी की एक और गारंटी छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरी की है और प्रदेश के लोगों को रामलला के दर्शन का अवसर दिया है।