कोतवाली थाने से कुछ दूरी पर किराना व्यापारी हुआ उठाईगिरी का शिकार…मोटरसाइकिल सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम…..

बिलासपुर– दुकान का शटर गिरा उधर दुकान के बाहर रखे किराना व्यापारी के बैग को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने हाथ साफ करते हुए फरार।किराना व्यायपारी को जब तक घटना की जानकारी लगी तब तक मोटरसाइकिल सवार युवक गायब हो गए।इस घटना के बाद किराना व्यापारी सिटी कोतवाली पहुंच घटना की जानकारी दी।लेकिन इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने किराना व्यापारी से आवेदन लेकर थाने से चलता कर अगले दिन शनिवार को थाना आने की सलाह देकर आगे की कार्रवाई की बात कही गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंर्तगत महेश पंजवानी कश्यप कालोनी निवासी की वाल्मिकी चौक स्थित शनिचरी बाजार में महेश किराना दुकान के नाम से किराना दुकान है। दुकान मालिक रोज कि तरह शुक्रवार को भी रात दस बजकर बावन मिनट में अपनी दुकान को बंद कर रहे थे।दुकान से बाहर निकल कर हिसाब किताब का लेखा जोखा और बिक्री की रकम बीस हजार के लगभग रकम को एक बैग में रखकर दुकान के बाहर उसे रख दुकान का शटर गिराने में लग जाते है इसी बीच दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर आए है और मौका देखकर दुकान के बाहर रखे बैग में हाथ मारकर फरार हो गए।दुकान मालिक जब तक समझ पाता तब तक बैग को पार करने वाले उसकी नजरों से काफी दूर चले गए।जिसके बाद दुकान मालिक थाना पहुंच कर घटना की जानकारी देकर पुलिस को इससे अवगत कराया लेकिन वही पुलिस इस ममाले में शिकायत लेकर प्रार्थी को चलता कर अगले दिन आने को कहा।वाहन चेकिंग में लगा रहा कोतवाली थानाशुक्रवार की रात में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी चौक में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।जिसमे कोतवाली के आधे से अधिक जवान और अधिकारी इस चेकिंग अभियान में व्यस्त रहे।इधर थाने से कुछ ही दूरी पर दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल में फर्राटे भरते हुए लूट की घटना को अंजाम देकर निकल गए।पेट्रोलिंग टीम रही नदारदरोज रात में दस बजे बाद थाने की पेट्रोलिंग टीम थाने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करते हुए दुकान बंद कराने निकलती है लेकिन शुक्रवार की रात को थाने की पेट्रोलिंग गाड़ी और जवान दोनो नजर नही आए।यदि आज भी थाने की पेट्रोलिंग टीम अपने थाने क्षेत्र में भ्रमण करते रहती तो शायद यह घटना घटित नही होती।घटना के बाद कोतवाली पुलिस का रवैया रहा सुस्त
इस घटना के बाद पुलिस इस मामले को लेकर उतनी गंभीर नजर नहीं आई।जिस समय की यह घटना बताई जा रही है।उस समय काफी चहल पहल बाजार में रहती है।यदि समय रहते पुलिस एक्शन में।आती तो घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सलाखों के पीछे रहते।वही इस मामले में सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग अभियान में लगे थे।इसी बीच यह घटना हुई है।आगे की कार्रवाई अगले दिन शनिवार को की जायेगी।प्रार्थी से आवेदन ले लिया गया है।आसपास के सिसिटिवि से आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।।

Related Articles

Back to top button