55 साल के उम्र दराज हमारे दादा- दादी, नाना- नानी मंच पर अपनी जलवा बिखेरती नजर आयी, जिसमे मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री और विधायक शामिल हुए,बेहतर काम करने वाले पत्रकार,समाजसेवी,डॉक्टर और कई लोग सम्मानित हुए
बिलासपुर–पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन” द्वारा आयोजित कार्यक्रम “उम्र 55 की दिल पचपन का” कार्यक्रम लखीराम एडिटोरियल हाल में सोमवार को आयोजित किया गया।
जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन जयसिंह अग्रवाल अध्यक्षता विधायक शैलेष पांडेय, सभापति शेख नजरुद्दीन एस.पी चतुर्वेदी, सुशील रामदास अग्रवाल चंचल सलूजा शब्द लाठ विशाल बजाज शामिल हुए।
आपको बता दे पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर चेयरमैन पायल लाठ ने बताया कि इस कार्यक्रम के दिव्यांग मीन मिंत्रा बेटी को इ ऑटो रिक्शा मंत्री जी के हाथों चाबी प्रदान प्रदान किया गया माध्यम से हमारे बुजुर्ग दादा,दादी, नाना, नानी को मंच प्रदान कर उनके जीवन में थोड़ी सी खुशीओ के रंग भरने की हमारे फाउंडेशन द्वारा कोशिश की गई है।
ताकि इस उम्र में भी वे अपने जीवन का आनंद ले सके। उनके इस आनंद में जस्टिस तनखा मेमोरियल के नन्हे मुन्ने बच्चे उनका साथ देंगी ताकि उन्हें अपने पोता – पोती की फीलिंग महसूस हो सके। साथ ही इस कार्यक्रम में फाउंडेशन द्वारा समाज के अलग – अलग क्षेत्रो के लोगो को उनके उत्कृष्ट एवम सराहनीय कार्यों के लिए “प्रशस्ति पत्र” दे कर सम्मानित भी किया गया .जिसमे मंत्री और विधायक ने सम्मान किया और प्रशस्ति पत्र देकर लोगो का मान बढ़ाया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओ, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, पत्रकारो आदि क्षेत्रों के लोग शामिल रहे। ताकि समाज के लिए और बेहतर कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। वही वृद्धाश्रम और संस्था के बच्चो और बुजुर्गो ने डांस किया।
वही विधायक शैलेश पांडेय ने कहा की या कार्यक्रम काफी सराहनीय है और लोगो के लिए काफी लाभदायक है।जिससे लोगो में उत्साह बढ़ा हुआ है।
और इससे बुजुर्गो बच्चो और निशक्त लोगो को लाभ मिल रहा है मदद हो रहा है।जो अपने आप में बहुत बड़ा काम है।ऐसा काम होने से को भी गरीब कभी तकलीफ में नहीं रहेगा।वही उन्होंने तारीफ़ करते हुए कहा की पायल एक नया सवेरा ने जो काम किया है वह अपने आप में यादगार है जिसे हर कोई याद करेगा।
वही मुख्य अतिथि जय सिंह अग्रवाल ने कहा की पायल एक नया सवेरा अपने आप में ऐतिहासिक कार्यक्रम है।जिसकी जितनी तारीफ की जाये शायद कम है।
चूँकि सेवा सबकी करनी चाहिए और सेवा से बड़ा कोई काम नहीं होता।लोगो को जकब मौक़ा मिले तब सेवा करनी चाहिए।क्योंकि सेवा करने से ईश्वर भी खुश होते है,और आज के इस कार्यक्रम में जो सेवा भावना से काम किया गया है।वह बहुत ही सराहनीय है।
इसके बाद मंत्री ने बुजुर्गो और निशक्त बच्चो को स्वेच्छानूदान राशि देने की घोषणा की
पायल एक नया सवेरा को लेकर लोगो के एक उत्साह बना रहा और लोग इस कार्यक्रम को लेकर काफी खुश नजर आये।
जिन्होंने कार्यक्रम की तारीफ़ करते हुए लोगो को जागरूक होने की बात कही और इस तरह के कार्यक्रम करने की बात कही वही इस मौके पर बड़ी संख्या के लोग मौजूद रहे।