प्रहार–ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खाईवाल के वसूली गुर्गे को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..बड़े खाईवाल तक पहुंचने में नाकाम पुलिस….

बिलासपुर–ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए। सट्टे की रकम वसूल करने वाले को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां इस आरोपी के पास से लाखो रूपये नगद रकम और लेनदेन का रजिस्टर बरामद कर जपतब्लिया गया।तोरवा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि तितली चौक के पास योगेश बोधवानी नामक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच चेन्नई सुपर किंग्स तथा लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले खाईवालों की रकम वसूली हेतु आया है जो सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी का पकड़ा गया।जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम योगेश बोधवानी पिता उत्तम चंद बोधवानी उम्र 25 साल पता शनिचरी बाजार बाल्मीकि चौक थारवानी नमकीन दुकान के पास थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर बताया तथा जुर्म करना स्वीकार किया।आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाइल ,सट्टा वसूली की रकम 150320 रुपए तथा रकम लेनदेन संबंधी रजिस्टर जप्त किया गया है। आरोपी से बड़े खाईवालों का नाम और मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया है।जिनकी पता तलाश अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।पूछताछ के दौरान आरोपी के थाना सिटी कोतवाली के अंतर्गत शनिचरी बाजार वाल्मीकि चौक घर पर दबिश दी गई जहां पर अलग अलग सटोरिये से वसूल की गई,रकम 737800/- रुपए जिसे घर पर रखा था घर से निकाल कर पेश करने पर जप्त किया गया । आरोपी से कुल 888120 रुपए, मोटरसाइकल क्रमांक CG 10 BX 1803 बुलेट जप्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button