दिन दहाड़े अधिवक्ता के ऑफिस से बाल पकड़कर घसीटते युवती का अपहरण का प्रयास,पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद–देखिए वीडियो


बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की कानून व्यवस्था को लेकर फिर से एक बार स्वालियां निशान लगने लगा है।मंगलवार के दिन में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली स्वालो के घेरे में लाकर खड़ी कर रही है।आपको बताते चले की सरकंडा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अपनी कार को सरकंडा के मुख्य मार्ग में खड़ा कर गली के अंदर अधिवक्ता के ऑफिस में घुस कर शादी शुदा महिला का बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए अपने साथ जबरदस्ती ले जाने लगा।

महिला की चीख पुकार से आस पास के स्थानीय लोग और अधिकवक्ता बाहर निकल कर महिला को युवक के चंगुल से छुड़ाया।और उक्त युवक को घेर कर खड़ा कर दिए।उसके बाद सरकंडा थाना में इसकी सूचना दी गई लेकिन चंद कदम की दूरी में सरकंडा थाना होने के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंच पाई और मौका देखते ही युवक घटना स्थल भाग खड़ा हुआ।जिसके बाद पीड़ित महिला, अधिवक्ता के साथ थाना सरकंडा पहुंच कर इसकी लिखित शिकायत दी।लेकिन सरकंडा पुलिस ने इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और ना ही इसे गंभीरता से लिया।वही पुलिस ने मामला कायम करने बजाय सरकंडा थाना पुलिस पीड़ित पक्ष को चलता कर दिया।इस घटना के बाद से यह तो स्पष्ट होता है की सरकंडा पुलिस महिला संबंधी अपराध को लेकर कितनी सजग और गंभीर है।की इतनी बड़ी घटना घटित हो गई और सरकंडा पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी रही।जबकि पूरी घटना सिसिटिवी में कैद हो गई।उसके बाद भी पुलिस ने इस मामले को चलता कर दिया यह समझ से परे है।
इस मामले में सरकंडा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया की महिला की शिकायत ले ली गई हैऔर इसमें एफआईआर अभी नही हुई। एफआईआर की जानी है और इस घटना को अंजाम देने आरोपी को जल्द हिरासत में ले लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button