बेरहमी से ऑटो चालक ने की मोटरसाईकिल सवार युवकों की पिटाई,घटना सीसीटीवी में हुई कैद–देखिए वीडियो

रायपुर–न्यायधानी के बाद राजधानी में सरेराह डीलवरी ऑटो चालक की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे आप साफ साफ देख सकते है की कैसे खुले आम बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले के मन में पुलिस और कानून कोई खौफ नहीं है।

इस घटना को आने जाने वाले राहगीर सभी ने देखा लेकिन किसी ने इस घटना का विरोध करने का साहस और जहमत नहीं जुटा पाया,और बेचारा युवक मार खाते गया।और खून से लथपथ वह मदद की आस में खड़ा रह गया लेकिन उसकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।लेकिन यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जिसमे साफ साफ दिखाई दे रहा है।

कैसे एक आटो चालक सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से सरेराह मारपीट की घटना को अंजाम देता।आपको बताते चले कि पिछले चार पांच दिन पहले 12 अगस्त की रात आठ से नौ बजे के बीच दो युवक मोटरसाइकिल में जा रहे थे तभी सामने से एक डीलवरी आटो आ रहा था।सामने के रास्ते में मोटरसाइकिल सवार युवक चौक से अंदर जा पाते की आटो चालक अपने वाहन को रोक देता और दोनो के बीच बातचीत होने लगती है की इसी बीच आटो चालक वाहन से नीचे उतर कर सीधे मोटरसाईकिल सवार युवकों से मारपीट करने लगता।जिसमे से पीछे मोटरसाईकिल में बैठा युवक मार खाते ही मौके से भाग जाता है। मोटरसाईकिल चला रहे युवक की आटो चालक से फिर मारपीट होने लगती है।आटो चालक की क्रूरता और उसकी हैवानियत आप साफ देख सकते है की कैसे उसके युवक के साथ वह मारपीट कर उसको सड़क में गिरा देता है और दौड़ कर उसके छाती में कूद जाता है।जिसके बाद जैसे तैसे युवक खड़ा होता है और आटो चालक उस युवक को धमकी चमकी कर और मारने की बात कहता।इसी बीच अचानक युवक के शरीर से खून निकलने लगता है जिसको देख आटो चालक मौका देख भाग जाता है।यह पूरी घटनरा राजधानी रायपुर के थाना टिकरापारा के अंतर्गत आने वाले चौरासियां कालोनी इलाके का है।
*किराना दुकान की वजह से लगता है जाम और फिर विवाद
यह एक रिहायशी कालोनी जहा पर लोगो का घर है। लेकिन नगर निगम की उदासीनता और लापरवाही के कारण बहुत से लोग अपने घरों में दुकान का निर्माण करा कर दुकान का संचालन कर रहे है।जिसमे इस वीडियो में आप देख सकते है इस घटना के समय जहा पर मारपीट हो रही है।यह दिनीशा डिपार्टमेंटल दुकान खुली है और उसके बाहर ही पूरी घटना घटित हो रही है।लेकिन उस दुकान दार की इतनी भी हिम्मत भी नहीं हुई की वह इस घटना का विरोध करे।जिसकी दुकान के बाहर पूरा वाक्या घट गया और उसका जमीर तक नहीं जागा।जबकि घटना के वक्त वह दुकानदार वही मौजूद था और वह इससे अनजान बन कर अपनी दुकान के अंदर चला गया।
आस पास के लोगो का कहना की इस दुकान की वजह से अक्सर यहां पर जाम लगता है।क्युकी जिस जगह पर दुकान है वहां पर चौराहा है और आने जाने लोगो को गाडियों को मोड़ते समय यहां पर दुकान के बाहर गाड़ियां खड़ी रहती जिसके कारण गाड़ी मुड़ नही पाती और फिर चारो तरफ गाड़ियां रुक जाती है।जिसके कारण अक्सर यहां पर विवाद की स्थिति बनी रहती है।
इस संबंध में रायपुर टिकरापारा के थाना प्रभारी से बात होने पर जानकारी नहीं होने की बात कही और कोई भी थाना में शिकायत नहीं आई।आने पर कार्रवाई की बात कही।

Related Articles

Back to top button