AVM न्यू सैनिक स्कूल के नन्हें, सैनिकों ने जाना स्वच्छता का महत्व “बढ़ाया एक कदम स्वच्छता की ओर” हर भारतवासी का एक ही नारा , स्वच्छ भारत, अभियान हमारा

बिलासपुर –आधारशिला विद्या मन्दिर न्यू सैनिक स्कूल में शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 19 अप्रैल को कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के छात्र -छात्राओं ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया। छात्र- छात्राओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर अपनी प्रतिभागिता दिखाई। विद्यार्थियों ने प्रार्थना स्थल, प्ले ग्राउंड , बाल – वाटिका, क्रिकेट ग्राउंड और बास्केटबाल ग्राउंड की साफ- सफाई हेतु श्रमदान किया। नौनिहालों ने भी इस स्वच्छता अभियान में न केवल अपना योगदान दिया बल्कि अन्य छात्र- छात्राओं के साथ पूरे समय उत्साह पूर्वक बने रहे। विद्यालय में होने वाले ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सामाजिक और नैतिक विकास के लिए आवश्यक होते हैं।आधारशिला विद्या मंदिर समय – समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने का निरंतर प्रयास करता है जीवन के लिए आंतरिक स्वच्छता के साथ वाह्य स्वच्छता का सामंजस्य जरूरी होता है । इस उक्ति को व्यावहारिक रूप में लाने हेतु ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ उनके उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव ,डायरेक्टर एस० के० जनास्वामी, विद्यालय की प्रिंसिपल जी० आर० मधुलिका, एक्स आर्मी रिटायर्ड मास्टर वारंट ऑफिसर विपिन श्रीवास्तव एवं एच.एम.टी.क्लास-lऑफिसर हिमांशु ज्ञानी सहित सभी अध्यापक – अध्यापिकाएँ मौजूद थे। विद्यालय के डायरेक्टर व प्रिंसिपल ने स्वयं झाड़ू लगाकर इस अभियान हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया | इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों मे श्रमदान की आदत विकसित करना है जिससे बच्चे घर,बाहर,स्कूल-कॉलेज में साफ- सफाई के प्रति सजग रहें। इस अभियान के माध्यम से छात्रों तक यह संदेश पहुँचाने की कोशिश की गई कि सत्य, निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कार्य को करते हुएचरित्र निर्माण करना भी स्वच्छता का एक आयाम है। इसमें हम सबको अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

Related Articles

Back to top button