एवीएम के छात्र अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) शिक्षण पद्धति से होंगे लाभान्वित

बिलासपुर–बिलासपुर कोनी क्षेत्र मे स्थित आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल समय के साथ – साथ नए शिक्षण पद्धति एवं नए टेक्नोलॉजी का उपयोग अपने छात्रों के उत्कृष्ट विकास के लिए करते आ रही है। आज जहाँ पूरी दुनिया फर्श से अर्श तक का सफर कंप्यूटर और रोबोट के साथ कर अपनी सफलता का परचम चाँद तक लहरा रही है। वहीं एवीएम के छात्र भी अब इस टेक्नोलॉजी से अछूते नहीं रहेंगें। अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के साथ विद्यालय परिवार लगातार छात्रों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करने का प्रयास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI )के साथ करने को तैयार हो गया है। प्रीसीयर सॉफ्टवेयर SMEs ( लघु और मध्यम उद्दमों) के लिए अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अनुसंधान और सॉफ्टवेयर विकास के साथ काम करता है जो उन्हें डिजिटल होने मे सक्षम बनाता है। प्रीसीयर सॉफ्टवेयर प्रा.लिमिटेड के संस्थापक अभिजीत त्रिपाठी एवं मेंटर (उपदेशक) रिटायर्ड कैप्टन वाए. श्रीनिवास हैं। इनका यह प्रयास सराहनीय है एवं इनके सहयोग,सलाह व मार्गदर्शन से एवीएम के कंप्यूटर साइंस( CS) के विभागाध्यक्ष एवं स्कूल कोआडिनेटर जोशी जोश अपनी टीम के साथ छात्रों को AI विषय एवं उसके तकनीकी शिक्षण विधि से अवगत कराएंगे।
विद्यालय अपने प्रयास निम्न चरणों में संचालित करने जा रहा है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – (AI) संचालित अनुकूल शिक्षण प्रणाली शैक्षिक सामग्री को व्यक्तिगत छात्रों की जरूरतों के अनुरूप बनाने में सहयोग करती है, व्यक्तिगत शिक्षण अनुभव प्रदान कर सकती है और समग्र शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार कर सकती है।
इसके अतिरिक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन के लिए ग्रेडिंग प्रक्रिया को स्वचालित कर सकता है, शिक्षकों का समय बचा सकता है और छात्रों को त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान कर सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ⁠(AI) नियमित वित्तीय कार्यों को स्वचालित कर सकता है, जैसे चालान निर्माण, व्यय ट्रेकिंग और पेरोल प्रसंस्करण, लेखांकन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने जैसे अनेक कार्यो का सरल व सहज संचालन इससे संभव है।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस.के. जन्नास्वामी तथा प्राचार्या जी. आर. मधुलिका ने सभी विद्यार्थियों को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए यह सलाह दी कि विद्यालय मे उपलब्ध इस नए संसाधन को सभी छात्र अपने विद्यार्थी जीवन मे आत्मसात कर अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं सफलता के शिखर पर अपना नाम दर्ज कराएं।

Related Articles

Back to top button