एवीएम के सिग्नेचर प्रोग्राम ‘कलाम विदिन मी ‘का समापन अटल श्रीवास्तव के उपस्थिति में हुआ सम्पन्न

बिलासपुर–आधार शिला विद्या मंदिर में ‘ मिसाइल मैन’, ‘ जनता के राष्ट्रपति’ , ‘भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति’ डॉ.ए.पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सिग्नेचर कार्यक्रम ‘कलाम विद इन मी’ १३ अक्टूबर को सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों में छिपी ड्राइंग, पेंटिंग, गायन, नृत्य , भावाभिव्यक्ति जैसी छुपी प्रतिभा को पहचानने, निखारने और विकसित करने का अवसर प्रदान करने हेतु एलोक्यूशन, इसरो क्वीज ,वॉल ग्रैफिटी ,नृत्यांजली ,गीतांजली, एक्जिविशन ,नॉन फायर कुकिंग, पेंट योर ड्रीम्स, फैन्सी ड्रेस, पॉट पेंटिंग और स्वयं बुक राइटिंग अन्तर्विद्यालयीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। साथ ही कलाम के जीवन पर आधारित आर्ट गैलरी तैयार की गयी।जिसमें बिलासपुर के बारह विद्यालयों के लगभग तीन सौ साठ विद्याथियों ने भाग लेकर अपने प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित किया।
आज के कार्यक्रम मे उपस्थित चीफ गेस्ट गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ.राजेंद्र मेहता, विशिष्ट अतिथि श्री धनञ्जय पांडे तथा कैप्टन श्रीनिवासन सर, विकास सिंह सर, अश्विनी सर प्राचार्य प्रयास राजकीय विद्यालय बिलासपुर का स्वागत आधारशिला विद्या मंदिर के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव , विद्यालय के डायरेक्टर एस. के . जनस्वामी और प्रचार्या जी . आर. मधुलिका ने सेपलिंग द्वारा किया। विद्यालय की छात्राओं ने मोटिवेशनल गीत और विद्यालय का गीत (आधारशिला मे हम पढ़ते…..)की मनमोहक प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत आत्मविश्वास और संज्ञानात्मक कौशल विकसित करने वाले कार्यक्रम फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता से हुई । इस प्रतियोगिता में नन्हे मुन्हें बच्चों ने देवी – देवताओं, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व महापुरुषों के गणवेश में उनके विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किये। इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में थियेटर कलाकार श्री अरुण भांगे और मुहम्मद रफिक सर उपस्थित रहे ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” ग्रुप A में पहला ,दूसरा तथा तीसरा एवीएम ने, ग्रुप B मे पहला रेलवे स्कूल दूसरा व तीसरा स्थान एवीएम का रहा। “पेन्ट योर ड्रीम” मे पहला पुरस्कार रेलवे स्कूल, दूसरा केयर पब्लिक स्कूल व तीसरा प्रयास रेसिडेंशियल के छात्रों ने अपने नाम किया। संतुलन, समन्वय, लचीलापन में सहायक नृत्यांजली कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने आकर्षक व मनोहर प्रस्तुती दी । क्लासिकल कथक गुरु श्री रितेश शर्मा निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे । “नृत्यांजली” मे पहला स्थान एवीएम, द्वितीय रेलवे स्कूल तथा तृतीय स्थान अचिवर्स पब्लिक स्कूल व केयर पब्लिक स्कूल का रहा । पी. जी बी टी कालेज एजुकेश विभाग हेड श्री संजय मनोहर अयादे के निरिक्षण में नवाचार शिक्षण विधि पर एवीएम के शिक्षकों ने अपने विषय विषयों के आधार पर प्रस्तुती दी । जिसमें उन्होंने शिक्षण पद्धति के कई गुरों को बताया एवं उनके शिक्षण कौशल की सराहना भी की ।
“नॉन फायर कुकिंग” प्रतियोगिता ग्रुप A में पहला. स्थान केपीएस ,दूसरा. रेलवे हायर सेकेण्डरी स्कूल ,व तीसरा – एवीएम , ग्रुप B में पहला रेलवे स्कूल ,दूसरा केपीएस ,तीसरा एवीएम व केपीएस ने प्राप्त किया। “वॉल ग्रैफिटी”ग्रुप B मे पहला स्थान रेलवे तथा दूसरा व तीसरा स्थान एवीएम ने अपने नाम लिखवाया।”पॉट पेन्टिग” गुप A और B में प्रथम व द्वितीय स्थान एवीएम और तृतीय स्थान रेलवे और बाल भरती ने वहीं “गीतांजली” प्रतियागिता ग्रुप B में प्रथम व द्वितीय डी पी एस और तृतीय स्थान रेलवे स्कूल; ग्रुप A में प्रथम – रेलवे स्कूल द्वितीय कैरियर प्वाइन्ट, तृतीय स्थान एचिवर्स पब्लिक स्कूल के बच्चों को मिला। ‘इसरो क्वीज’ प्रतियोगिता ग्रुप A में प्रथम स्थान रेलवे स्कूल, द्वितीय स्थान बाल भारती ,तृतीय स्थान एवीएम; ग्रुप B में प्रथम स्थान रेलवे स्कूल ,द्वितीय स्थान डीपीएस, तृतीय स्थान एवीएम ; “एक्जिविशन” (साइन्स , कला, वाणिज्य ) ग्रुप B में प्रथम स्थान कर्नल एकेडमी, द्वितीय स्थान एवीएम, तृतीय स्थान केपीएस तथा ग्रुप A में प्रथम स्थान एवीएम, द्वितीय व तृतीय स्थान केपीएस व रेलवे स्कूल के बच्चों ने अपना परचम लहराया। “स्वयं बुक राइटिंग” प्रतियोगिता मे A व B दोनों ही समूहों से पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार एवीएम के छात्रों ने जीता।

सभी महानुभावों ने अपने वचनों द्वारा प्रतिभागियो को अभिप्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मेहता ने विद्यार्थियों को बताया कि अनुशासित जीवन सफलता की पहली सीढ़ी है।जिज्ञासा जीवन पर्यन्त सीखने में सहायक होता है। कलाम के जीवन को आत्मसात कर बेहतर नागरिक और वैज्ञानिक बनने की बात कही। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे विद्यालय के संस्थापक व छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर छात्रों से रूबरू हुए उनको ‘कलाम विदिन मी’ के प्रयोजन के विषय में विस्तार से बताया, उनके प्रयासों व परिश्रम की सराहना की तथा उनके सफल जीवन व उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं।

समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका आभार प्रकट सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ.अजय श्रीवास्तव ने छात्रों को चुनौतियों को सहर्ष स्वीकारने की बात कही।विद्यालय के डायरेक्टर एसके जनास्वामी ने समय समय पर यथासंभव सभी प्रतियोगिताओ मे भाग लेने की सलाह दी। प्राचार्या जी. आर. मधुलिका ने डॉ.कलाम के व्यक्तित्व के विशेषताओं को अपने मे अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन मे विद्यालय समन्वयक जोशी जोश , अनामिका बारिया ,शाहीन खानम , रजनी सिंह ,रायशा खान , देवेन्द्र शास्त्री , विद्यालय के समस्त शिक्षक व सपोर्ट स्टाफ सहित विवेक बुक डिपो , श्रीबुक डिपो तथा समावेश वस्त्रालय का भी विशेष योगदान रहा। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button