
चेतना अभियान के तहत नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में आधारशिला विद्या मंदिर हुआ जागरूकता कार्यक्रम….
बिलासपुर – आधारशिला विद्या मन्दिर न्यू सैनिक स्कूल में बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “नशा विरुद्ध चेतना अभियान” के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति. पुलिस अधीक्षक (यातायात)रामगोपाल करियारे थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्यन फिल्म के निर्माता, निदेशक रामानंद तिवारी , जीवधर्णी फाउंडेशन से रेखा गुल्ला एवं विकास सर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के डायरेक्टर एस के जनास्वामी ने मुख्य अतिथि रामगोपाल करियारे को लघु पौध देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद अति. पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल कनियारे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा – नशा सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, पूरे समाज का पतन करता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे जागरूक बनें और दूसरों को भी जागरूक करें।नशे के कारण होने वाले सामाजिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान को भी बताया।साथ ही उन्होंने यातायात के नियमों को बताते हुए टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट आवश्यकता तथा फोर व्हीलर के लिए सीट बेल्ट अवश्य लगाए। यदि कोई भी आप लोगों को नशा करके गाड़ी चलते हुए दिखे तो उसकी सूचना पुलिस को दे। आप लोग पुलिस के मित्र बनकर उनकी मदद कीजिए।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन डॉ अजय श्रीवास्तव ने कहा जागरूक छात्र ही सुरक्षित भारत की नींव हैं। आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है कि विद्यालय स्तर पर ही बच्चों में नशे के खिलाफ चेतना विकसित की जाए।विद्यालय के डायरेक्टर श्री एस के जनास्वामी ने कहा विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की पाठशाला भी है।
इसलिए हमारा प्रयास है कि हम विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध सशक्त बनाएँ – सोच से, व्यवहार से और आत्मबल से।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या जी आर मधुलिका ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यार्थी नशे से दूर रहकर समाज को भी इस दिशा में जागरूक करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठवीं की छात्रा गरिमा गडेवाल और अनुश्री सिंह ने किया।
इसके बाद अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संस्कृति के संगम को समर्पित एक विशेष पहल एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत आम,अमरुद, जामुन पीपल आदि फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।