आवटी मेमोरियल अंडर 16….. जिला स्तरीय अंतरशालेय ड्यूज‌ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल पहुंची फाइनल में…..स्वस्तिक तिवारी को मिला मेन ऑफ द मैच

बिलासपुर–क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आयोजित स्वर्गीय व्ही.डी एवं ए .डी.आवटी स्मृति नि: शुल्क अंडर 16 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बुधवार को इसी कड़ी में सेमीफाइनल मैच रखा गया था।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप जी.डी.गर्ग सहायक संचालक क्रीडा शिक्षा संभाग बिलासपुर एवं राजेश शुक्ला वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित रहे।इस अवसर उन्होंने ने कहा कि स्कूल क्रिकेट ही प्रारंभिक सीढ़ी होता है जिसमें आगे चलकर आप क्रिकेट खेल के क्षेत्र में भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं हम लोग आज जो बने है वह स्कूल क्रिकेट के कारण ही इस प्रतियोगिता को कराने के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर को उन्होंने बहुत-बहुत बधाई दिया।

अतिथिगण ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर टास करायें।बुधवार 22 जनवरी को प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच खेला गया जो कि डीएवी पब्लिक स्कूल बनाम ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया।ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के कप्तान नव्या वाधवानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 139 रन बनाएं ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नाव्या वाधवानी ने 38 रन और त्रिशिर चंदेल ने 23 रनों का योगदान दिया।डीएवी स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्वास्तिक तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में मात्र 15 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा आर्यन दिनकर और सात्विक शुक्ला ने दो दो विकेट प्राप्त किया इसके पश्चात डी.ए.वी. स्कूल में 140 नंबर लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.02 ओवर में दो विकेट खोकर का लक्ष्य को हासिल कर लिया ।डीएवी स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनिक पाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 59 गेंदों में 63 रन बनाए सिद्धांत शुक्ला ने 32 रन, टी लक्षित ने नाबाद 20 रन और स्वास्तिक शुक्ला ने 11 रनों का योगदान दिया।ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते नाव्या वाधवानी और आयुष्मान राय ने एक एक विकेट प्राप्त किए।मैच के मैन आफ द मैच स्वास्तिक तिवारी को प्राप्त हुआ जिन्होंने अपने गेंदबाजी में 15 रन देकर 2 विकेट , बल्ले से 11 रनों का योगदान दिया।मैच के निर्णायक चंद्रमौली बिस्वास और अभिनव शर्मा, स्कोरर महेश दत्त मिश्रा, मोहम्मद जाकिर , वीडियो एनिलिसिस मोईन मिर्जा थे। शिक्षा विभाग से आब्जर्वर आसीफ अली, आशीष लहरें, अभ्युदय तिवारी, रितेश यादव।
दिनांक 23 जनवरी को दूसरा सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ स्कूल बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल के मध्य सुबह 10:00 खेला जाएगा।
मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मेंबर नारायण आवटी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, रितेश शुक्ला ,आलोक श्रीवास्तव, आशीष शुक्ला ,ओपी यादव दिलीप सिंह, लक्की गायकवाड,प्रिंस टुटेजा कप्तान खान, राकेश बांटे पी टी आईआदि उपस्थित रहे।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button