बजरंग दल जिला सह संयोजक दोहरा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.. तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

छत्तीसगढ़–3 दिनों तक रोष में सुलग रहे बलरामपुर में आखिरकार आज पुलिस ने मामले का खुसासा कर दिया।मामला दोहरा हत्या कांड नहीं बल्कि हाई टेंशन करेंट के चपेट में आने से घटना घटित हुई है।पुलिस ने उपयोग में लाने वाला जीआई तार तथा कई सामग्रियों को भी बरामद कर लिया है।पुलिस ने इस मामले कुल तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल बलरामपुर के डूमरखी गांव में संदिग्ध अवस्था में मिले सव के मामले में खुलासा हो गया है।जला हुआ शव बरामद हुआ था।मामले में स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव को फेक जाने का संदेश जताकर हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए 72 घंटे के अंदर मामले को सुलझाने का अल्टीमेटम दिया था। युवक तथा युवती के शव मिलने के बाद पूरा बलरामपुर इस कांड के विरोध में सुलग रहा था।इस पूरे मामले का आज बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा कर दिया है।एसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए इस तार को बिछाया गया था जिसके चपेट में आने के बाद युवक तथा युवती का जान चली गई थी।

मामले में तीन दिनों तक प्रारंभिक विवेचना के बाद इन तीनों को आरोपी बनाया गया है।जिसमे अभी और भी कई तथ्यों पर अलग अलग एंगल से जांच कर रही पांच से छह दिनों में और भी इसमें कई खुलासे हो सकते है। इस पूरे मामले की विवेचना करने के लिए सरगुजा से स्पेशल पुलिस की टीम को लगाया गया था साथ ही सायबर सेल की विशेष टीम इस पर काम कर रही थी।

कुल मिलाकर पीएम रिपोर्ट तथा विवेचना के बाद यह स्पष्ट किया गया है कि युवक तथा युवती की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है।वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी युवक और युवती इस स्थान तक रात में कैसे और क्यों गए थे इन तमाम विषयों पर कहानी अभी और भी अन सुलझी हुई है।बहरहाल घटना कैसी हुई इसका खुलासा तो हो गया है पर अभी और भी कई विषयों पर पुलिस मामले को खंगाल रही है, देखना होगा कि यह मिस्ट्री कब तक सुलझ पाएगी यह बता पाना अभी जरा मुश्किल है।

बजरंग दल के कार्यकर्ता और विरोध

बहरहाल अभी भी जिले में एनएच 343 पर बजरंग दल के कार्यकर्ता इस मामले के खुलासे से संतुष्ट नही हुवे है और अभी भी जिले में तनाव की स्थित बनी हुई है खबर लिखे जाने तक सड़क के मुख्य मार्ग को जाम रखा गया है।

Related Articles

Back to top button