निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मी हड़ताल पर

बिलासपुर- बैंकों के निजीकरण के विरोध में आज पूरे देश में बैंक कर्मी हड़ताल पर है। इसका असर आज बिलासपुर में भी देखने को मिला। बैंककर्मी सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक अपना विरोध कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन कर जताया। बैंक का कहना है

कि निजी करण गैर जरूरी है और बैंकों के राष्ट्रीय स्वरूप को बनाए रखने के लिए बैंक कर्मियों का एकजुट होकर प्रदर्शन करना जरूरी है तभी इसे बचाया जा सकता है।कोरोना के मद्देनजर बैंक कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अलग-अलग स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। बैंकर्स क्लब आम जनता को होने वाली परेशानियों के लिए खेद व्यक्त किया है एवं धरना प्रदर्शन के फल स्वरुप एटीएम में पर्याप्त नगदी की आपूर्ति करवाते हुए ग्राहकों से डिजिटल प्रोडक्ट का अधिकतम उपयोग करने का भी निवेदन किया है।

Related Articles

Back to top button