बेलतरा विधायक ने किया निगम क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमिपूजन….

बिलासपुर–बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने विधानसभा अंतर्गत आने वाले आज वार्ड क्रमांक 58 रानी दुर्गावती नगर खमतराई में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्माण होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें खमतराई में सीसी रोड निर्माण, शवदाह गृह निर्माण, कल्वर्ट निर्माण, एकता कालोनी में सीसी रोड निर्माण, एवं प्राथमिक शाला खमतराई में अतिरिक्त कक्ष निर्माण शामिल हैं।
इस अवसर पर बिलासपुर नगर निगम की महापौर पूजा विधानी , जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी एम.आई.सी. सदस्य बन्धु मौर्या तथा वार्ड क्र. 58 की पार्षद कमला पुरुषोत्तम पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे भूमि पूजन के दौरान विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि जनता की सुविधा एवं क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button