
भाजपा नेता और ऊर्जा निगम के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के खिलाफ लगा भ्रष्टाचार का आरोप……भूपेंद्र सवन्नी ने वीडियो जारी कर आरोपों बताया बेबुनियाद…..कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना…..
रायपुर–छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष और भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी पर वेंडर्स ने गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप वाले पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया था।इस वायरल पत्र को गंभीरता से लिया और वायरल पत्र के बाद भूपेंद्र सवन्नी ने वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों का खंडन किया और शिकायत को फर्जी बताते हुए बदनाम करने की साजिश बताया।
वही शिकायत को निराधार बताते हुए रजिस्टर्ट वेंडरों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पर पत्र जारी कर सभी आरोपों का खंडन किया गया।इस पत्र में की गई शिकायत को गलत बताया।
क्या था मामला……
क्रेडा में किए गए कार्यों के भुगतान के एवज में 3% कमीशन मांगा जा रहा है। वेंडर्स ने ये भी आरोप लगाया कि कमीशन देने से इनकार करने पर ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी गई है।
वेंडर्स ने आरोप लगाया कि यह मांग क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के निजी सहायक वैभव दुबे के माध्यम से की जा रही है।इस पूरे प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी शिकायत भेजी गई है।
बीजेपी नेता पर कमीशन मांगने का आरोप
क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी
काम पूरा, फिर भी मांग रहे पैसा–शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन अब भुगतान के लिए 3 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है।विरोध करने पर वेंडर्स को जांच, नोटिस और ब्लैकलिस्ट की धमकी दी जा रही है।