भूपेश बघेल सरकार जनहित के काम कर रही है, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है, वहीं केन्द्र सरकार गरीब की थाली से सब्जी और दाल गायब कर रही है-मोहन मरकाम

बिलासपुर- जनजागरण पदयात्रा के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव ने रविवार को कोटा विधानसभा के बेलगहना ब्लाक के ढेलमहुवा गांव से प्रारम्भ की, जो सोनसरी, लमनीडभरी होते हुए 5 किलोमीटर की यात्रा कर ग्राम नगोई पहुंची। नगोई में समापन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि लगातार दूसरे दिन बिलासपुर जिले के ग्रामों में पदयात्रा करते हुए राहुल गांधी, सोनिया गांधी के निर्देश पर हम सभी आपको यह बताने पहुंचे है कि केन्द्र की सरकार डीजल-पेट्रोल के मूल्य वृद्धि कर जनता की जेबे खाली कर रही है।

डीजल पेट्रोल महंगा होने से ट्रांसपोर्ट महंगा हुआ है, ट्रांसपोर्ट महंगा होने से आवश्यक खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रही है, गरीब की थाली से सब्जी और दाल गायब हो गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अर्थव्यस्था को मजबूत करने का कार्य कर रही है, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, स्व-सहायता समूह के माध्यम से गरीबों के जेब में पैसा डाल रही है, रोजगार मुहैया करा रही है, वहीं मोदी सरकार उनकी जेब में डाका डालने का काम कर रही है, उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का निवेदन ग्रामीणों से किया।
राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी के दबाव के कारण मोदी सरकार को तीनों काले कृषि कानून वापस लेने पड़े, किसान आंदोलन के समर्थन में उनकी जीत की खुशी में कांग्रेस किसान विजय दिवस मना रही है। उन्होंने कहा कि आपदा काल में भी डीजल पेट्रोल के दर में टैक्स बढ़ाकर लाखो-करोड़ों रूपये केन्द्र सरकार कमा रही है।
सभा को महामंत्री पियूष कोसले, महामंत्री अर्जुन तिवारी, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, विधायक प्रत्याशी विभोर सिंह ने भी संबोधित किया, मंच पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे, किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला, ब्लाक रामचंद पैकरा, विधि प्रकोष्ट अध्यक्ष संदीप दुबे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गणेश कश्यप ने किया, आभार प्रदर्शन रामचंद पैकरा ने किया। कोटा से लेकर बेलगहना तक प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत हुआ।

Related Articles

Back to top button