बिलासपुर पुलिस की कबाड़ियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई,पूरे जिले में एक साथ चलाया गया अभियान 19 मामले दर्ज कर की गई कार्रवाई,सिरगिट्टी से लेकर बिल्हा तक कबाड़ियों पर कार्रवाई लेकिन पकड़ाए सिर्फ नौकर क्या मालिकों को पहले से ही मिल गई थी भनक?
बिलासपपुर-जिले में नए एसपी के आते ही पुलिस विभाग द्वारा ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
बीते दिन जुआ पकड़ने के बाद आज मंगलवार को पूरे जिले भर में अचानक दिन की शुरूआत होते ही पुलिस एक्टिव नजर आई और जिले के सभी कबाड़ियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।
कई जगह से आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया लेकिन रसूखदार कबाड़ी और बड़े-बड़े गोदामों के मालिको को पुलिस पकड़ पाने में नाकाम नजर आई एसएसपी पारुल माथुर के द्वारा निर्देशित किये जाने पर पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में एक साथ अभियान चलाकर कबाड़ दुकानों में दबिश देकर 19 आरोपियों से लगभग 17 टन कबाड़ कीमती लगभग 10 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। थाना सिविल लाईन के 06 प्रकरण में 06 आरोपियों से लगभग 11.5 क्विंटल कीमती 53 हजार 500 रुपए, थाना चकरभाठा के 05 प्रकरणों में 05 आरोपियों से लगभग 7.4 क्विंटल कीमती 1 लाख 42 हजार रूपए, थाना कोतवाली के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों से 2.40 क्विंटल कीमती 6000 रू, थाना सिरिगिट्टी के 02 प्रकरण में 02 आरोपियों से 7.5 टन कीमती 2 लाख 20 हजार रू. थाना सरकण्डा के 02 प्रकरणों में 02 आरोपियों से 1.1 टन कीमती 38 हजार 520 रुपये, थाना कोटा के 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 2 क्विंटल कीमती 9 हजार रूपए., थाना तखतपुर में 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 14.5 क्विंटल कीमती 5 लाख रूपए, थाना हिर्री के 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 3520 कि.ग्रा. कीमती 35 हजार 200 रुपए. का कबाड़ जप्त किया गया कोटा से लेकर बिल्हा तक पुलिसिया कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के नाम झुन्जुना
इस दौरान रायपुर रोड में रसूखदार कबाड़ संचालकों के गोदामों में भी पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस को उम्मीद के अनुरूप सफलता नहीं मिली, मौके पर ना तो ऐसा कोई माल मिल सका जिससे लगे कि पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह सफल हो गई है और ना ही गोदामों के मालिक और रसूखदार का कबाडियो की गिरफ्तारी हो पाई ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एसएसपी द्वारा दिए गए निर्देश की भनक पहले से ही कबाड़ीओ को लग चुकी थी या पुलिस विभाग में घर का भेदी लंका ढाए वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।