ड्राई डे पर सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,13 आरोपियो से 101 लीटर देशी शराब जप्त
बिलासपुर-अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ ड्राई डे पर थाना सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए,कुल 12 प्रकरण में 13 आरोपी गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर उनके पास से 562 पाव देशी शराब कुल 101 लीटर देसी शराब जप्त किया गया है।जप्त शराब का बाजार मूल्य एक लाख रुपए बताया जा रहा है।
साथ ही एक बाइक भी जप्त किया गया है।सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल माथुर द्वारा शुष्क दिवस पर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशन के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक ( सिटी कोतवाली) स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में विश्वस्त मुखबिर लगाकर ड्राई डे पर शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
इसी दौरान मुखबीरो से सूचनाएं प्राप्त हुई कि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में कुछ व्यक्ति ड्राई डे पर शराब खपाने के फिराक में हैं उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना सिरगिट्टी द्वारा थाना स्तर पर पर्याप्त बल के साथ पृथक पृथक टीम गठित कर सूचना में बताए गए स्थानों पर घेराबंदी कर एक साथ रेड कार्यवाही कर कुल 12 प्रकरण दर्ज कर (1) मालिक राम वर्मा पिता बुधराम वर्मा निवासी नयापारा सिरगिट्टी(18 पाव देसी शराब जप्त)(2) बंटी चंदेल पिता स्वर्गीय सुशील चंदेल यादव नगर तिफरा(20 पाव देसी शराब जप्त)
(03) राकेश यादव पिता शिव कुमार यादव यादव नगर तिफरा(20 पाव देसी शराब जप्त)
(04) मनोज मोटवानी पिता पारूमल मोटवानी लोक विहार सरकंडा बिलासपुर(18 पाव देसी शराब जप्त)
(05) सुरेंद्र वर्मा पिता बलराम वर्मा यादव नगर तिफरा(20 पाव देसी शराब जप्त)
(06) अमित वर्मा पिता बहोरन ग्राम गनियारी थाना कोटा बिलासपुर(18 पाव देसी शराब जप्त)
(07) मूरत लाल साहू पिता स्वर्गीय ल तेल राम साहू तिफरा(180 पाव देसी शराब जप्त)
(08)सोम कश्यप पिता राजेश कश्यप निवासी विष्णु चौक तिफरा(21 पाव देसी शराब जप्त)
(09) शत्रुघ्न कुर्रे पिता मदनलाल निवासी घूरु थाना सकरी(60 पाव देसी शराब जप्त)
(10) राहुल कश्यप पिता दिलीप कश्यप इंडस्ट्रियल एरिया तिफरा(43 पाव देसी शराब जप्त)
(11)बहोरन श्रीवास पिता दौलत राम निवासी ग्राम हरदी कला टोना थाना सिरगिट्टी(102 पाव देसी शराब जप्त)*
(12) बंटी सतनामी पिता नरेंद्र सतनामी निवासी इंद्रपुरी पिपरा थाना सिरगिट्टी(24 पाव देसी शराब जप्त)
(13) मोती लाल निषाद पिता रामायण प्रसाद निवासी छतौना थाना सकरी बिलासपुर(18 पाव देसी शराब जप्त)आबकारी एक्ट के तहत कुल 13 लोगों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब एवं 01 पल्सर मोटरसाइकिल जप्त किया गया ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद त्रिपाठी, अशोक चौरसिया ,प्रधान आरक्षक मनोज सिंह राजपूत, अनिल साहू, देव मून सिंह पुहूप एवं आरक्षक मिथिलेश सोनी, बोधू कुमार, कमलेश शर्मा, आफाक खान, योगेश निर्मलकर, छोटेलाल पटेल, सुरेंद्र कौशिक, जलेश्वर सिंह बृज साहू की अहम भूमिका रही।