बिग ब्रेकिंग-पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई ब्राउन शुगर बेचते एक आरोपी ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए। मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने वाले को ग्रिफ्तार कर उसके पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त कर जिसकी कीमत लगभग 80000 रूपये बताई जा रही है।
आरोपी के कब्जे से एक नग छोटी इलेक्ट्रानिक तौल मशीन भी जप्त की गई ।इस मामले का खुलासा करते हुए एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों को अवैध नशीली पदार्थ
विकेताओं के ऊपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था इसी क्रम मे थाना सिरगिट्टी को मुखबीर
से सूचना मिली कि नया बस स्टैण्ड तिफरा मेन गेट के सामने मोहम्मद आरिफ नाम का व्यक्ति अवैध
रूप से प्रतिबंधित नशीली पदार्थ (ब्राउन शुगर) ब्रिकी करने के प्रयास मे है थानाप्रभारी सिरगिट्टी फैजूल शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर नया बस स्टैण्ड पर घेरा बंदी किया गया।
जहाँ एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिस घेराबंदी कर पकड़ा
गया जो पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद बसीर उम्र 28 वर्ष निवासी
मगरपारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर का होना बताया जिसे तलब कर गवाहों के समक्ष तलाशी
करने पर संदेही के लोवर के जेब से ऑरेंज कलर की पालीथीन के अंदर से कागज के 09 नग छोटे
पुडिया मे तथा 03 नग छोटे पारदर्शी पालीथीन मे ब्राउन कलर का नशीला पदार्थ बरामद हुआ तथा
दूसरे जेब से एक इलेट्रानिक तराजू चालू हालत में मिला।और उसके पास 2000 रुपये नगद रकम मिली उसे जप्त कर हिरासत में लेकर ग्रिफ्तार किया गया।एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।