बाइक चोरी मामले में सिविल लाइन पुलिस का बड़ा खुलासा.. 5 मोटरसाइकिल, 4 स्कूटी समेत तीन आरोपी और एक खरीददार गिरफ्तार
बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है।बिलासपुर शहर में पिछले कुछ महीनों से लगातार बाइक चोरी की शिकायतें आ रही थी।जिसे लेकर कुछ दिनों पहले ही बिलासपुर अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को की बैठक लेकर शहर में हो रही बाइक चोरियों को रोकने के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद शहर के थानों में पदस्थ पुलिस द्वारा कर्रवाई के लिए मुखबिरों को लगाया गया था।इस दौरान सिविल लाइन पुलिस को मुखबिरो द्वारा सूचना दिया गया कि असलम खान जो कि पुराने मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में पकडा जा चूका है अपने साथी ललित साहू एवं लवकुश तिवारी के साथ चोरी की एक होण्डा स्कूटी में इमलीपारा में घूम रहे है।सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर रेड कर घेराबंदी कर असलम खान लवकुश तिवारी, ललीत साहू को पकडा गया।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने अलग-अलग जगह से 5 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटी की चोरी की थी।पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर चोरी के सभी बाइक और स्कूटी को बरामद कर लिया है।।