बिलासपुर बना सीनियर एलीट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025 का विजेता……..सुपर ओवर में हुआ मैच का फैसला ,मोहित राउत ने सुपर ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस सीनियर एलिट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मैच बिलासपुर बनाम भिलाई के मध्य रायपुर के आरडीसीए मैदान में खेला गया।क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित फाइनल मैच के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बलदेव सिंह भाटिया,विजय शाह, राजेश दवे,प्रमोद शंकर शर्मा ,जी. एस. मूर्ति , विनय बजाज रहे।मुख्य अतिथियों के हाथों से विजेता बिलासपुर टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई।

बिलासपुर क्रिकेट संघ सचिव विंटेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर के कप्तान मयंक यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए।बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मयंक यादव ने 30 रन, मोहित रावत ने 29 रन और मोहम्मद इरफान ने 27 रनों का योगदान दिया।भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह ने 3 विकेट, दिवाकर ताम्रकार ने 2 विकेट प्राप्त किए।इसके पश्चात भिलाई ने 134 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए और मैच टाई हो गया।पूरे मैच में कभी भी मैच एक तरफा नहीं हुआ कभी भिलाई के तरफ तो कभी बिलासपुर के तरफ रहा, जिसमें बिलासपुर के मोहित राउत ने फाइनल मैच शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 8 रन खर्च करके दो विकेट प्राप्त किया किया, उसके बाद अंतिम ओवर में मयंक यादव ने शानदार गेंदबाजी किया और 7 रन देकर मैच को टाई पर रोक दिया।

भिलाई की ओर से अम्बरीष सिंह ने 41 रन, आनंद राव ने 39 और मयंक वर्मा ने 25 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान मयंक यादव ने 3 विकेट, मोहित रावत और प्रवीण कुमार यादव ने 2 विकेट प्राप्त किए।

इसके पश्चात सुपर ओवर में भिलाई पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहित रावत के घातक गेंदबाजी के सामने 2 विकेट पर 2 रन ही बना पाई।
जवाब में बिलासपुर ने 3 रन के लक्ष्य को मोहित राउत के चौके से 3 गेंद में सुपर ओवर को अपने नाम कर सीनियर एलिट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025 का विजेता होने का गौरव हासिल किया

मैच के दौरान सीनियर मैच के सेलेक्टर, राजाय सिंह परिहार, टी साईं कुमार, मोहन दास और हरविंदर पाल नोगी थे, इनके अलावा तरुण सिंह परिहार, मोहम्मद तसलीम ,अवधेश गुप्ता , महेंद्र तिवारी , सीएससीएस के सीईओ हरि गोंडापल्ली, जी एम मनीष सोनकर, सचिन टांक और साथ ही क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव, ओपी यादव , रितेश शुक्ला, दिलीप सिंह मौजूद थे।आज के मैच के निर्णायक मंजीत सिंह और शैलेश उपाध्याय , थर्ड अंपायर नितिन कठवार, स्कोरर मनोज तिवारी और महेंद्र साहू , मैच के ऑब्जर्वर नवीन श्रीवास्तव थे।बिलासपुर टीम के कोच शैलेश सैमुएल और भिलाई टीम के कोच जितेंद्र देसाई और अभिषेक खरे थे।सीनियर बिलासपुर टीम को सीनियर एलिट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025 में चैंपियन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई , देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, राजुल जाजोदिया, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, फिरोज अली, सुशांत शुक्ला, अभिषेक सिंह, अभुदय कांत सिंह, रोहित ध्रुव, प्रवीण कुमार, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव, मोईन मिर्जा, मोहम्मद ज़ाकिर, आयुश दीक्षित , नंद गिरीश और बिलासपुर के क्रिकेटर ने बधाइयां एवं अच्छे प्रर्दशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button