
बिलासपुर ब्रेकिंग-फदहाखार के जंगल में मिली युवक की लाश….पुलिस जुटी जांच में….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आईं।जहां पर एक युवक की संदिग्र परिस्थित में लाश मिली।लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र हड़कंप मच गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फदहाखार के जंगल में युवक युवक की लाश मिली।बताया जा रहा की कल से गायब था मृतक।मृतक की पहचान कैलाश ध्रुव के रूप में हुई है।चुचुहिया पारा का रहने वाला था मृतक।
परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई थी रिपोर्ट।बीते दिन युवक की कुछ युवकों ने की थी पिटाई की बात भी सामने आने की बात कही जा रही है।इस मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने संदेहियों को लिया हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वही मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।