बिलासपुर ब्रेकिंग–भाजपा महापौर प्रत्याशी के जाति मामले में हाईकोर्ट से याचिकाकर्ता ने ली याचिका वापस
बिलासपुर–एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहां पर बिलासपुर के भाजपा महापौर प्रत्याशी की जाति मामले में याचिका को वापस ले लिया गया है।आपको बताते चले कि बीजेपी महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी के जाति प्रमाण को लेकर बहुजन समाज पार्टी के मेयर प्रत्याशी आकाश मौर्य ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर याचिका दायर की थी।बुधवार को छग हाईकोर्ट के जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बैंच में मामले की सुनवाई हुई।याचिका में गलत प्रतिवादी बनाने की वजह से याचिकाकर्ता ने याचिका ले ली वापस।इलेक्शन ऑफिसर की जगह रिटर्निंग ऑफिसर को बनाया था प्रतिवादी।विड्रॉल विथ लिबर्टी के तहत वापस ली गई याचिका,समान आधार पर फिर से लगाई जा सकती है याचिका।