विधानसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर कलेक्टर ने दी जानकारी.. थम गया प्रचार, अब है जनता की बारी..

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा पहले चरण के मतदान के बाद अब 70 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान किया जाना है, मतदान को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

बुधवार को को बिलासपुर कलेक्ट्रेट के मंथन सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता के दौरान बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने चुनाव को लेकर पत्रकारों से जानकारी साझा की कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार थम चुका है और अब प्रत्याशी वन टू वन जनता के बीच जाकर मिल सकते हैं।

वही बिलासपुर के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है।6 विधानसभाओं में मतदान के लिए कल वी पेट का वितरण किया जाएगा, वही 6000 से अधिक मतदान कर्मी मतदान के लिए लगाए गए हैं।मतदान करने आए लोगों को दिक्कतों का सामना करना ना पड़े इसलिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा की जा रही है।

महिला और पुरुष को अलग-अलग लाइन में लगाकर मतदान कराया जाएगा वही जल्द से जल्द मतदान की प्रक्रिया पूरी हो इसलिए अतिरिक्त कर्मचारियों की भी ड्यूटी निर्वाचन के दौरान लगाई गई है। बता दे कि, बिलासपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में 108 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर लगी हुई है जिसमें 97 पुरुष प्रत्याशी है तो 11 महिला प्रत्याशी मैदान में उतरी हुई है।

Related Articles

Back to top button