
भाजपा से निर्वाचित सांसदो और भाजपा प्रत्याशी को बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने दी खुली चुनौती…..भाजपा सांसद गिनाए पांच उपलब्धि…ओपन डिबेट के लिए तैयार –देवेंद्र यादव
बिलासपुर–बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव अपने चुनावी प्रचार के तहत पेंड्रा गौरेला क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से बैठक कर उनसे रूबरू हुए।
वही इसके बाद देवेंद्र यादव ने मिडिया से बात करते हुए बीजेपी को घेरते हुए,कहा की 3 दशकों से बिलासपुर लोकसभा से भाजपा से निर्वाचित सभी सांसदों को अपनी उपलब्धियां के साथ ओपन डिबेट करने के लिए मैं चुनौती देता हु।पांच कार्य गिना दे।यहां के सांसद थाली और ताली बजाने के काम ही आए। वही केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा की दस साल की मोदी सरकार में महंगाई बेरोजगारी बढ़ती रही है।
वादा खिलाफी को लेकर जनता में काफी आक्रोश है। भाजपा जो संविधान बदलने की बात कह रही है हम सब कांग्रेस के लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।भिलाई से बिलासपुर आकर चुनाव लड़ना मेरे लिए गौरव की बात है।मोदी की गारंटी का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है चुनौती ऐसा है चुनौती कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसको स्वीकार किया है और बूथ बूथ में कांग्रेस की लड़ाई लड़ रहे है।
देवेंद्र यादव पर महादेव एप से लेकर कोयला घोटाले के मामले में लगे आरोपों पर देवेंद्र यादव ने कहा कि आरोप कागजी लगे। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी नॉरेटिव बनाने की कोशिश करती है उसके आधार पर वह कोई भी झूठा बयान दे देती है हां यह बात सही है कि मैं खैरागढ़ इलेक्शन का इंचार्ज था उसके तहत चर्चा हुई और इस सब मामले में हम तो मजबूती से लड़ रहे हैं और पूरे देश के अंदर क्या तानाशाही आज चल रही है यह सब कोई जानते हैं और जनता उब चुकी है और मैं तो कभी न ईडी से डरा ना किसी और से डरा और मैं मजबूती से पूरी मुखरता से आवाज उठाता रहा लड़ते रहा और आज भी यहां पर लड़ रहा हूं।
चरणदास महंत द्वारा दिए गए बयान पर देवेंद्र यादव ने कहा कि
देखिए वह हमारे वरिष्ठ नेता है उनका मार्गदर्शन हमको मिलता है और सभी हमारे वरिष्ठ नेताओं का भूपेश बघेल का चरण दास का टी एस बाबा का हमारे प्रदेश के सम्मानित अध्यक्ष दीपक बैज सबका पूर्ण विश्वास और एक जुटता से हम लोग चुनाव मैदान में है।