
पवन परनाते के शानदार शतकीय पारी की बदौलत बिलासपुर ने बनाई पहली पारी में बढ़त…..मेंस सीनियर एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025
बिलासपुर –छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मांस सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बिलासपुर ने अपना चौथा मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में महासमुंद के मध्य खेलने उतरी है। बिलासपुर ने टॉस जीतकर का पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।और महासमुंद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71.01 ओवर में 256 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।महासमुंद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जीरो रन पर ही उनके दो विकेट गिर गए परंतु शशांक चंद्राकर और चंद्रकांत देवांगन के मध्य हुई साझेदारी के बदौलत 222 रन तक स्कोर तक लेकर गए उसके पश्चात बिलासपुर की गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मात्र 34 रन पर अंतिम के 7 विकेट ले लिए।महासमुंद की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शशांक चंद्राकर ने शानदार 117 रनों का योगदान दिया और चंद्रकांत देवांगन ने 52 और कृतेश साहू ने 49 का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयंक यादव और मोहम्मद इरफान ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया स्नेहल चड्ढा को दो विकेट प्राप्त हुए ।
इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक बिना विकेट खोए 68 रन बना लिए थे।दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर ने 7 विकेट खोकर 96 ओवर में 420 बना लिए हैं।
जिसमें बिलासपुर के विकेटकीपर पवन परनाते ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 153 गेंद में 110 रनों की महत्वपूर्ण योगदान दिया इसके अलावा अभिषेक सोहगौरा ने 91 रन मोहम्मद इरफान ने 54 रन अभिजीत ताह ने 75 रन और आशीष पांडे ने 51 रनों का योगदान दिया।और मयंक यादव 21 रन पर एवं अतुल शर्मा दो रन पर नाबाद खेल रहे हैं ।महासमुंद की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुधांशु वर्मा ने तीन विकेट और शशांक चंद्राकर ने दो विकेट प्राप्त किए हैं ।अब तक बिलासपुर ने महासमुंद से 164 रनों की बढ़त बना चुकी है।मैच के निर्णायक भी पंकज नायडू और हरप्रीत सिंह है स्कोरर मनोज तिवारी और ऑब्जर्वर नवीन श्रीवास्तव है बिलासपुर टीम के कोच शैलेश सैमुएल और मोईन मिर्जा है।
बिलासपुर ब्लू और भिलाई की टीम
इसके अलावा बिलासपुर ब्लू अपना अंतिम मैच राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में भिलाई के मध्य खेलने उतरी है।जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 51.1 ओवर में 157 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई ।बिलासपुर ब्लू से बल्लेबाजी करते हुए रोहित नेतानी नाबाद 47 रन और सनी पांडे ने 37 रनों का योगदान दिया।भिलाई की ओर से गेंदबाजी करते हुए आनंद राव और शुभम सिंह ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किए चिन्मय विश्वकर्मा को दो विकेट प्राप्त हुए ।इसके पश्चात भिलाई ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक बिना किसी विकेट को 102 रन बना लिए थे।
दूसरे दिन का खेल खेलते हुए भिलाई ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 106 ओवर में चार विकेट खोकर 395 बना लिए हैं ।जिसमें प्रारंभिक बल्लेबाज गर्व कुमार सिंह ने 107 रन मयंक वर्मा ने 65 रनों का योगदान दिया और दिन के समाप्ति तक साहिल रजत शरीफ ने 122 रन पर नाबाद और शुभम सिंह ने नाबाद 43 रन पर नाबाद खेल रहे हैं ।बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रवीण कुमार यादव ने दो विकेट श्रेयम सुंदरम ने एक विकेट और उपेंद्र कुमार यादव को एक विकेट प्राप्त हुए हैं।भिलाई ने अब तक पहली पारी में 238 रनों की बढ़त बना चुकी है।3 अप्रैल को चौथे मैच का तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा।मैच के निर्णायक आशुतोष जाधव और मनोज सिंह है स्कोर महेश दत्त मिश्रा और ऑब्जर्वर अजय तिवारी हैं ।बिलासपुर ब्लू टीम के कोच सुशांत शुक्ला है ।