18 वर्ष से ऊपर वेक्सिनेशन की फिर से शुरूवात को लेकर वेक्सिनेशन सेंटर पहुँचे बिलासपुर सांसद


बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय के अनुसार 18 वर्ष से ऊपर सभी वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कोविड-19 वैक्सीन लगाने की पुनः शुरुआत की गई इसी परिपेक्ष में बिलासपुर शहरी क्षेत्रों में 31 सेंटरों में वैक्सीन अभियान प्रारंभ किया गया लोग जागरूक हो अधिक से अधिक वैक्सीन लगाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करें।

,एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाना सेंटर में किसी को कोई असुविधा हो रही हो इन सभी बातों की जानकारी और जायजा लेने के लिए सांसद अरुण साव बिलासपुर के तारबहार इंग्लिश मीडियम स्कूल वैक्सीन सेंटर रेलवे परीक्षेत्र के बन्नी इंग्लिश मीडियम स्कूल वैक्सीन सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं बहनों बुजुर्ग जनों एवं सेंटर में अपनी सेवा दे रहे स्टाफ नर्स सभी से मुलाकात कर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी ली एवं लोगों को प्रेरित कर वैक्सीन अवश्य लगाएं अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरणा दें।

इस बात की उन्होंने सभी से निवेदन किया सेंटर में किसी प्रकार की असुविधा होने पर संपर्क कर सुविधा दिलाने का भरोसा भी सांसद ने दिलवाया साथ ही कुछ लोगों ने वैक्सीन के लिए ऐप डाउनलोड होने में समस्या जा रही है इस बात का सांसद को जानकारी अवगत कराएं उन्होंने इसका निराकरण करवाने के लिए कहा ,सांसद श्री साव तार बहार इंग्लिश मीडियम स्कूल का भी निरीक्षण कर वहां के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ से भी मुलाकात की इंग्लिश मीडियम स्कूल की लाइब्रेरी लैब स्मार्ट क्लास इन सभी की व्यवस्था के बारे में स्कूल की प्राचार्य ने जानकारी दी इंग्लिश मीडियम स्कूल की व्यवस्था को सांसद श्री साव ने सराहा वैक्सीनेशन सेंटर में नगर पालिक निगम के जोन कमिश्नर रामअवतार चौहान एवं सेंटर प्रभारी अशोक शुक्ला के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी केपूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल धीरेंद्र केसरवानी जुगल अग्रवाल मनीष गुप्ता केदार खत्री मधुसुधन राव ओंकार केसरवानी विकास एंथोनी चिंटू गुप्ता तनुज वोहरा अंकित गुप्ता आयुष मेहता लकी श्रीवास सत्यजीत भौमिक देवेश खत्री डी एन राव श्रीमती संध्या चौधरी श्रीमती रश्मि साहू श्रीमती आशा निर्मलकर रेलवे परिक्षेत्र के विजय सिंह प्रकाश यादव हरि गुरंग संदीप दास जी रवि कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button