बारिश में डूबा बिलासपुर…. नगर निगम के दावे हुए पानी-पानी…..स्मार्ट सिटी का सच… घुटनों तक पानी….सड़कों में लगा जाम….

बिलासपुर–जिले में बुधवार की देर रात की बारिश ने शहर की तस्वीर पूरी तरह बदल दी है। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश ने बिलासपुर नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है। स्मार्ट सिटी और बेहतर ड्रेनेज सिस्टम के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन पहली ही जोरदार बारिश में सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त होती दिख रही हैं।

मुख्य बाजार से लेकर कालोनियों तक, हर तरफ पानी जमा है। लोग घुटनों तक पानी पार करके अपने काम पर निकलने को मजबूर हैं। नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी घरों और दुकानों में घुस रहा है। कई जगहों पर वाहन खराब हो गए, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रही। बारिश का पानी घंटों तक सड़कों पर रुका रहा, जो नगर निगम की लापरवाही का साफ सबूत है।

शहरवासी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बारिश से पहले सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई। हर साल की तरह इस बार भी निगम ने केवल कागजों में तैयारी पूरी दिखा दी, जबकि हकीकत यह है कि दो दिन की बारिश ने ही शहर को डुबो दिया। अब लोग सोचने पर मजबूर हैं कि अगर बरसात तेज हुई तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button