
छत्तीसगढ़ का बिलासपुर बना धर्म परिवर्तन का केंद्र बिंदू……नहीं रूक रहा धर्मांतरण का खुला खेल……
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ का बिलासपुर धर्मांतरण का केंद्र बिंदू बनता ही जा रहा है,एक तरफ विष्णु देव सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है,वही न्यायधानी कहें जाने वाले बिलासपुर में एक के बाद एक धर्मांतरण का भंडाफोड़ हो रहा है, ताज्जुब की बात तो ये है कि इस धर्मांतरण के खुला खेल को रोकने प्रशासन की भूमिका उदासीन नजर आ रही है,वहीं हिन्दू सेना एक के बाद एक छापामार कार्रवाई कर इस धर्मांतरण के खेल का शहर के अंदर ही खुलासा कर रहे है। बात करें आज की तो आज फिर से एक बड़ा धर्मांतरण का खुलासा तब हुआ जब सांईधाम अपार्टमेंट में प्रार्थना सभा की आड़ में विशेष समुदाय द्वारा कथित तौर पर हिंदू धर्म के लोगों का मतांतरण कराने का आरोप सामने आया है।
हिंदू संगठन के लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी और मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। इस मामले में दो पास्टर को हिरासत में लेकर तोरवा थाने लाया गया है, जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटना सांईधाम अपार्टमेंट की बताई जा रही है, जहां एक घर में विशेष समुदाय द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा था। हिंदू संगठनों का आरोप है कि इस सभा के माध्यम से हिंदू धर्म के लोगों को बहला-फुसलाकर, विभिन्न प्रलोभन देकर मतांतरण कराया जा रहा था। जैसे ही संगठन को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत प्रशासन से संपर्क किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और दो पादरियों को पूछताछ के लिए तोरवा थाने लाया गया।
हिंदू संगठन की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।