सोशल मीडिया पर “विलेन” बनने की कोशिश…..बिलासपुर पुलिस ने तलवार के साथ युवक को किया गिरफ्तार…..

बिलासपुर–पुलिस ने सोशल मीडिया पर उन लोगों की पहचान कर लगातार कार्रवाई तेज कर दी है, जो हथियार या हिंसा से संबंधित पोस्ट डालकर समाज में भय और अशांति फैलाने का प्रयास करते हैं। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि विशाल अंचल, पिता संजय अंचल, उम्र 20 वर्ष, निवासी दलदली, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर, अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाथ में तलवार पकड़े हुए एक फोटो पोस्ट कर रहा है। इस फोटो के कैप्शन में “विलेन” और “खतरनाक” जैसे शब्द लिखे गए थे, जिससे यह प्रतीत होता है कि वह समाज में डर और आतंक फैलाना चाहता है।

पुलिस ने तुरंत इस पोस्ट का संज्ञान लिया और आरोपी की पहचान कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक असली तलवार जब्त की गई। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

बिलासपुर पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को हथियार दिखाकर या हिंसा की धमकी देकर समाज में डर पैदा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और सोशल मीडिया पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

साथ ही, पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि समय रहते ऐसे मामलों में कार्रवाई की जा सके और समाज में सुरक्षा और शांति बनी रहे।

बिलासपुर पुलिस ने यह भी कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और सोशल मीडिया का दुरुपयोग समाज के लिए खतरा बन सकता है। पुलिस इस दिशा में जागरूकता अभियान भी चलाती रहेगी।

Related Articles

Back to top button