बिलासपुर पुलिस का अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पर शिकंजा….. 22 लाख की चोरी का खुलासा.. ज्वेलरी दुकानों में ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, सोना-चांदी और कार बरामद….

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महिला सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

ये ठग गिरोह ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर नकली सोने के बदले असली गहने लेकर चंपत हो जाते थे।बिलासपुर पुलिस ने महज 48 घंटे में इस हाई-प्रोफाइल मामले को सुलझा लिया और करीब 22 लाख रुपये की चोरी का खुलासा किया गया।

बिलासपुर के सदर बाजार स्थित हिम्मत लाल ज्वेलर्स में दो महिलाओं ने नकली सोना दिखाकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया था। घटना के बाद एंटी सायबर क्राइम यूनिट और कोतवाली पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टेक्निकल इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान कर महाराष्ट्र तक पीछा करते हुए गिरोह को पकड़ा।अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोच लिया है, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

नाम गिरफ्तार आरोपी
01. प्रदीप सोनी पिता विनोद सोनी उम्र 21 वर्ष साकिन सुल्तानपुर, इलाहाबाद
02. ⁠मालती सोनी पति कन्हैया लाल उम्र 52 वर्ष साकिन नैनी इलाहाबाद
03. ⁠पूनम सोनी पिता भारत लाल सोनी उम्र 36 वर्ष साकिन इलाहाबाद
04. ⁠राहुल सोनी उर्फ मनीष पिता भारत लाल उम्र 22 वर्ष साकिन सेक्टर शांति पुरम, इलाहाबाद
05. ⁠श्याम सोनी पिता बबलू सोनी उम्र 35 वर्ष साकिन इलाहाबाद।

बरामद संपत्ति

140 ग्राम सोने के जेवर किमती करीब 14 लाख रू
3 कि.ग्रा. चांदी के जेवर,
94 हजार रू नगदी रकम,
मारूती बलेनो कार किमती करीब 06 लाख रू (चोरी के लिये उपयोग),लगभग 22 लाख रू का माल की कीमत माल बरामद कर जप्त किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने रायपुर और राजनांदगांव में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button