
बिलासपुर पुलिस का अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पर शिकंजा….. 22 लाख की चोरी का खुलासा.. ज्वेलरी दुकानों में ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, सोना-चांदी और कार बरामद….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महिला सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
ये ठग गिरोह ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर नकली सोने के बदले असली गहने लेकर चंपत हो जाते थे।बिलासपुर पुलिस ने महज 48 घंटे में इस हाई-प्रोफाइल मामले को सुलझा लिया और करीब 22 लाख रुपये की चोरी का खुलासा किया गया।
बिलासपुर के सदर बाजार स्थित हिम्मत लाल ज्वेलर्स में दो महिलाओं ने नकली सोना दिखाकर लाखों की ठगी को अंजाम दिया था। घटना के बाद एंटी सायबर क्राइम यूनिट और कोतवाली पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टेक्निकल इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान कर महाराष्ट्र तक पीछा करते हुए गिरोह को पकड़ा।अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोच लिया है, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
बरामद संपत्ति