आरआरएस कार्यकर्ता विकास वर्ग का समापन 7 जून को…..संघ के उद्देश्यों की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल…..

बिलासपुर–राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मध्यक्षेत्रम द्वारा आयोजित कार्यकर्ता विकास वर्ग (प्रथम-सामान्य) का समापन समारोह 7 जून 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर, कोनी, बिलासपुर में संपन्न होगा। यह वर्ग संघ के स्वयंसेवकों के बौद्धिक, वैचारिक और नैतिक विकास की दिशा में एक सशक्त प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6:15 बजे से होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ लोकाचार राष्ट्रीय रसायन (रसेस) के डॉ. उग्रसेन कन्नौजे उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता के तौर पर भोपाल से सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख दीपक विष्पुते का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जो अपने ओजस्वी विचारों और प्रेरणादायक वक्तव्य से कार्यकर्ताओं को संघ के मूल्यों और सेवा-भावना की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे।

इस समापन समारोह का संचालन वर्ग के संचालक डॉ. राजकुमार सबदेव द्वारा किया जाएगा। उन्होंने वर्ग की सम्पूर्ण गतिविधियों का कुशल नेतृत्व किया है और प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को वैचारिक मजबूती और सामाजिक सेवा की भावना से ओतप्रोत किया।

संघ द्वारा संचालित यह वर्ग कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व निर्माण, अनुशासन, संगठनात्मक दक्षता और समाज के प्रति उत्तरदायित्व को सुदृढ़ बनाने का मंच बना है। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश भी दिया जा रहा है कि देश और समाज के निर्माण में सजग, समर्पित और संस्कारित कार्यकर्ता की भूमिका अत्यंत आवश्यक है। समापन अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button