
बिलासपुर सीनियर T20 ट्रायल 11 अप्रैल को आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल रमतला कोनी में…….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीनियर टी – 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रारंभ 18 अप्रैल को होना है।
जिसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार सभी जिलों में सीनियर टी-20 ट्रायल लिया जाएगा और ट्रायल के पश्चात ही बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट की टीम बनाई जाएगी।क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा सीनियर टी-20 ट्रायल आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल रमतला कोनी में 11 अप्रैल को सुबह 9 बजे को कराया जाएगा ।ट्रायल सफेद ड्यूज बाल से कराया जाएगा जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को कलर वेशभूषा में उपस्थित होना है एवं अपनी स्वयं के कीट लेकर आना अनिवार्य है,और खिलाड़ियों को फॉर्म भरना होगा जिसके लिए हर बार की तरह इस बार भी अपनी स्कूल के 6 साल की मार्कशीट, जन्म प्रमाणपत्र और पीवीसी आधार कार्ड का फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है और साथ में पासपोर्ट साइज़ फोटो भी लाना होगा और ट्रायल के लिए 500 रुपए फीस लाना होगा।