
बिलासपुर एसपी ने 3 अलग अलग मामलों मे किया खुलासा
बिलासपुर– बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने आज बिलासा गुड़ी में 3 मामलों की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए चोरी और ठगी के मामलों का अहम खुलासा किया है।
जिसमे सोने के जेवरों की हेराफेरी में दो आरोपियों के अलावा बैंक से लोन लेने के नाम पर 38 लाख की ठगी करने के मामले कुछ लोगो से पूछताछ जारी है तो वही कुछ लोगो की तलाश की जा रही है।
एसपी संतोष सिंह के मुताबिक फेरी लगाकर घर घर जाकर सोने-चांदी के जेवर बेचने वाले सर्राफा व्यापारी के बेशकीमती आभूषण चुराने वाले चोरों को पुलिस ने पकड़ा है जांजगीर के रहने वाले शंकर साहू अपनी मां कमला बाई साहू के साथ फेरी लगाकर घर घर जाकर सोने चांदी के जेवर बेचता है।4 अप्रैल को पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम मरारी में वह ग्राहकों को सोने चांदी के जेवर दिखा रहा था।इसी बीच मौका पाकर किसी ने सोने के जेवर से भरे एक डिब्बे को पार कर दिया।
इस डिब्बे में 12 लाख रुपए के जेवरात थे।शंकर साहू ने आसपास जेवर का डिब्बा ढूंढा लेकिन नहीं मिला तो परेशान होकर उसने पचपेड़ी
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इस मामले की गुत्थी सुलझते हुए पुलिस दो लोगो को गिरफ्तार किया है,और सोने के 12 लाख के जेवर आरोपी के ससुराल से बरामद कर लिए है।जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा 3 लाख रुपये का एसबीआई बैंक से लोन लेने के अनुबंध में 420 करते हुए ठगी 38 लाख रुपयों का आहरण करने वाले को भी पुलिस ने पकड़ा है इस मामले में कुछ और लोगो की तलाश कर रही है।इसके अलावा किसान द्वारा जमीन बेचकर घर मे रखे 96 हजार रुपयों की चोरी करने और फिर बाद उन रुपयों को बाड़ी में फेंक देने के मामले में भी कुछ लोगो को पुलिस ने आरोपी बनाया है।