अंतर्राष्ट्रीय ठग गिरोह का बिलासपुर एसपी ने किया खुलासा….

बिलासपुर–व्हाट्सएप टेलीग्राम एप के माध्यम से होटल किला लॉन्च एवं रिव्यू रेटिंग कर कम मेहनत में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग के गिरोह को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।

मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि, बिलासपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कम मेहनत कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर कुल 27 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज की गई थी, इसके बाद एसीसीयू की टीम लगातार अलग-अलग माध्यम से आरोपियों की पता तलाश कर रही थी इस दौरान ठगी में उपयोग किए गए बैंक खातों और एटीएम के लोकेशन को ट्रैक कर टीम शिमला पहुंची जहां से बांग्लादेश और कैमरून देश के 2 आरोपी समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लैपटॉप कर मोबाइल 6 एटीएम कार्ड दो पासपोर्ट समेत कई बैंकों के पासबुक बरामद किए हैं।आरोपियों द्वारा प्रार्थियों से ठगे गए 27 लाख रुपए में से 9 लाख रुपए बरामद किए हैं।पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी

प्रियांशु रंजन पिता विजय कुमार पाण्डेय उम्र 20 वर्ष निवासी एसबीआई भास्कर राॅव नगर साई जीएनआज रेसीडेंनसी प्लॉट न. 08, 09 सैनिकपुरी *हैदराबाद* हाल निवासी बाहरादुनौती वाक्माघाट शिमला (हिमाचल प्रदेश)।

02. राजवीर सिंह पिता भारत सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट कलालकरन जिला *(जम्मू काश्मीर)* हाल निवासी बाहरा यूनिवर्सिटी वाक्नाघाट शिमला (हिमाचल प्रदेश)।
03. मो० शोबुज मोरल पिता मो. शहाबुद्दीन मोरल उम्र 25 वर्ष निवासी तेलीखानी दारून मोरनी खुलना *बांग्लादेश* हाल निवासी बाहरा यूनीवर्सिटी कलाघाट शिगला (हिमाचल प्रदेश)
04. टेम्कु कार्ल नगेह पिता टेग्फ रिचर्डस उम्र 22 वर्ष निवासी बामेन्डा ३ नर्कन *कमेरुनियन* (Tamfu Karl Ngeh S/O Tamfu Richard Age 22 Year Address Bamenda 3 Nkwen *Cameroonian)* हाल निवासी बाहरा यूनिवर्सिटी वाक्नाघाट सोलन (हिमाचल प्रदेश) इनको गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है,और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button