आटोमेटिक पिस्टल, देशी कट्टा और गाड़ी सहित रकम लेकर भागने वाले मामले का बिलासपुर एसपी ने किया खुलासा….कार्रवाई को लेकर एसपी ने की अपने पुलिस स्टाफ की प्रशंसा….

बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। जहा पर तीन अलग अलग मामले कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को पकड़ा गया।बिलासा गुड़ी में प्रेस वार्ता कर बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की एंटी सायबर क्राइम यूनिट और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो युवकों के पास से तीन आटोमेटिक पिस्टल और छै जिंदा कारतूस को बरामद किया।इन आरोपियों का एक साथी जेल मे है।जो नशे के कारोबार के मामले में जेल में बंद है।ये दोनो युवक उसके संपर्क में थे।आरोपी किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में थे जिसे बिलासपुर पुलिस के अभियान प्रहार के तहत नाकाम कर दिया गया।

मुखबीर से सूचना मिल रही रही थी कि मिनीबस्ती जतिया तालाब के पास कुछ लोग पिस्टल रखकर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के फिराक में है जिसके तस्दीक हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ACCU अनुज कुमार, द्वारा एसीसीयू व थाना सिविल लाईन की टीम को उक्त सूचना के संबंध में तस्दीक करने हेतु आदेशित किया गया।

टीम द्वारा लगातार मिनीबस्ती जतिया तालाब एवं आसपास के क्षेत्र में नजर रखी गई दिनाँक 05/04/2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि मिनीबस्ती जरहाभाठा निवासी हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू एवं सागर कुरे जतिय तालाब सुलभ के पास बैठे है पिस्टल रखे है एवं गभीर घटना घटित करने के फिराक में है।इस सूचना पर एसीसीयू टीम एवं थाना सिविल लाईन की टीम मिनीबस्ती जरहाभाठा जतिया तालाब सुलभ के पास आसपास के क्षेत्र को सावधानी पूर्वक वहा पहुंचे पुलिस को देखकर हिमांशु रात्रे, सागर कुर्रे भागने लगे जिन्हे दौडाकर पकड़ा गया।पूछताछ की गई पूछताछ में हिमांशु रात्रे द्वारा बताया गया कि जनवरी 2024 में मिनीबस्ती निवासी स्वराज कुर्रे के कहने पर भोपाल म.प्र. जाकर एक नग पिस्टल व दो नग जिंदा कारतूस लेकर आया था तथा स्वराज कुर्रे पूर्व में भी कई नग पिस्टल व जिंदा कारतूस मंगा चुका है कुछ दिन पूर्व थाना सिविल लाईन में स्वराज कुर्रे के विरूद्ध गैर जमानतीय अपराध कायम होने एवं जेल जाने की संभावना होने से स्वराज कुर्रे द्वारा दो नग पिस्टल, चार नग जिंदा कारतूस मुझे व एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस सागर कुर्रे के पास कुल तीन नग पिस्टल, छः नग जिंदा कारतूस छिपाकर रखने दिया था। आरोपी हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू के कब्जे से एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस व घर से एक नग पिस्टल, दो नग जिंदा कारतूस तथा आरोपी सागर कुर्रे के कब्जे एक नग पिस्टल, दो जिंदा कारतूस कुल तीन नग पिस्टल, छः नग जिंदा कारतूस जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 1,20,000 रूपये है। आरोपी 01. हिमांशु रात्रे उर्फ बिट्टू, आरोपी 02. सागर कुर्रे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र

उपरोक्त कार्रवाई की सफलता पर बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह द्वारा एसीसीयू एवं थाना सिविल लाईन पुलिस टीम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ACCU अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन उमेश प्रसाद गुप्ता (भापुसे) प्र.उ.पु.अ. गौरव सिंह, निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य, उप.निरी. मोह अजहरउद्वीन खान, सउनि अवधेश सिंह, प्र.आर. नवीन सोनकर, देवमुन पुहुप, आर. सरफराज खान, बलवीर सिंह, सत्या पाटले, पुन्नी खाण्डे, अविनाश कश्यप, आशीष राठौर, अतुल सिंह,लक्ष्मण चन्द्रा, की प्रशंसा की है।

ACCU एवं थाना रतनपुर की संयुक्त कार्रवाई
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05/04/2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नेवसा नगपुरा मार्ग पर कोई व्यक्ति देशी कटटा रखकर लोगों को डरा धमका रहा है सूचना से पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया। पुलिस अधिक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया गया जिस पर ACCU एवं थाना रतनपुर की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नेवसा नगपुरा पहुंच मार्ग पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। मौके पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नीरज कश्यप उर्फ छोटू पिता ध्रुत कुमार कश्यप उम्र 21 वर्ष सा० ग्राम नेवसा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर बताया तलाशी लेने पर नीरज कश्यप के कब्जे से एक देशी कटटा जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 15,000 रूपये है आरोपी नीरज कश्यप को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

राइस मिल संचालक की गाड़ी और ग्यारह लाख रुपए लेकर भागने वाले आरोपी वाहन चालक का भी पुलिस ने किया खुलासा

वही इसके बाद एसपी रजनेश सिंह ने बताया की तखतपुर राइस मिल संचालक कैलाश चंद्र अग्रवाल ने बीते महीने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका वाहन चालक वेद प्रकाश राजपूत गाड़ी और गाड़ी में रखे ग्यारह लाख नगद रकम लेकर फरार हो गया था।जिसके बाद इसकी पतासाजी की जा रही थी।जहा पर पुलिस को आरोपी का रायपुर में होने की जानकारी लगी जहा पर छापामार कार्रवाई करते हुए इस गिरफ्तार किया गया।इसके पास से तीन लाख दस हजार रूपए नगद रकम दो मोबाइल फोन एक इनोवा कार के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद कर जप्त किया गया।

वेदप्रकाश राजपूत का रायपुर में होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा, रेड कार्यवाही कर वेदप्रकाश को पकडकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो दिनांक घटना 06.03.2024 को कैलाशचन्द्र अग्रवाल का बलेनो कार सहित 11 लाख रूपए लेकर भाग जाना बताया तथा पकडे जाने के डर से कार को बीच रास्ते मे गनियारी के पास मे छोड कर भाग गया।

उसके बाद कोटा बस से जाना बताया गया।वेदप्रकाश 3300 रूपए में प्राईवेट कार को किराय से लेकर कोरबा पहूंचा जहां अपने लिए एक आईफोन एप्पल 48 हजार रूपए लिया व आटोडील से 06 लाख 51 हजार रूपया में एक एनोवा कार क्रमांक सीजी 12 ए ई 6050 को खरीदा और कार को अपने नाम पर पंजीकृत कराया तथा मंण्डला चला गया।

महादेव ऐप सट्टा में लगाया पैसा

आरोपी वेदप्रकाश राजपूत मंडला पहुंचा और वह महादेव सट्टा एप्प में 3 लाख रूपए हार गया और खरीदे हुए आईफोन को बेच दिया तथा 3500 /- रूपए रेडमी मोबाईल खरीदा और दिनांक 29.03.2024 को इनोवा से रायपुर पहूंचा जहां मो. मुनुरूद्दीन नामक व्यक्ति के पास 240000/- रूपए में इनोवा कार को बेंच दिया,तथा पुनः महादेव एप्प में सट्टा खेलकर 04 लाख रूपए पाया और एक आईफोन मोबाईल 48000 रूपए में खरीद लिया तथा अपने लिए 108000/- में मोटरसायकल खरीदकर रायपुर की एक निजी हाटल में रहने लगा। आरोपी वेदप्रकाश से पूछताछ कर उसके पास से बलेनो कार की चाबी, शेष नगदी रकम 3,10,000 /- मोटरसायकल, मोबाईल फोन तथा रकम लेकर भगने में प्रयुक्त थैला अपने मेमोरण्डम के आधार पर जप्त कराया है।

आरोपी वाहन चालक के अपराधिक रिकार्ड

आरोपी वेदप्रकाश राजपूत आदतन अपराधी है।इसके कई अपराधिक रिकार्ड है।जो अलग अलग थाने में दर्ज है।वेदप्रकाश राजपूत आरोपी के नाम वर्ष 2006 मे थाना तारबहार में अपराध क्रमांक 308/2006 धारा 336 भादवि का अपराध है। वर्ष 2013 मे कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध क्रमांक 114/2013 धारा 407 भादवि मे बीएसएनएल कंपनी का ईसीजी मशीन लेकर उसे बनवाने के नाम पर 16000/- रूपये लेकर फारार हो गया था। इसी प्रकार वर्ष 2018 मे बिल्हा थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध क्रमांक 192/018 धारा 406 भादवि मे आरोपी द्वारा प्रार्थी के मुनीम के पास से 250000/- रूपये पहुचाने के नाम से पैसे लेकर फरार हो गया था। वर्ष 2021 मे आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन मे भी अपराध क्रमांक 442/2021 धारा 407 भादवि का अपराध जिसमे आरोपी 200000/- रूपये लेकर फरार हो गया था वर्ष 2023 मे थाना सिविल लाईन मे अपराध क्रमांक 254/2023 धारा 294,323,506,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।

Related Articles

Back to top button