शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिलासपुर की दूसरी जीत…..सीनियर एलिट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025……

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर एलीट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जहां 2 मई को बिलासपुर ने अपना दूसरा मैच जांजगीर-चांपा के मध्य रायपुर के आरडीसीए मैदान में खेला गया।जिसमें बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।जांजगीर चांपा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई।

जांजगीर चांपा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ जयसवाल और प्रवीण केवट 18 रन बनाए लव्यम राजपूत ने 15 रनों का योगदान दिया।बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रेयम सुंदरम और मयंक यादव ने दो दो विकेट प्राप्त किए।इसके अलावा प्रवीण यादव , स्नेहिल चड्ढा मोहित रावत और रवि रोशन ने एक एक विकेट प्राप्त किए।इसके पश्चात बिलासपुर ने 119 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिजीत ताह और नावेद अली के शानदार साझेदारी के बदौलत 11.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिए।बिलासपुर ने दूसरी बल्लेबाजी करते हुए अभिजीत टाह और नावेद अली के मध्य पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी वजह लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो गया।

जिसमें नावेद अली ने 33 गेंदों में 5 चौकों और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए और अभिजीत टाह ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया।जांजगीर चांपा की ओर से एक मात्र विकेट दुर्गेश सोनवानी को प्राप्त हुआ।इस तरह बिलासपुर ने लगातार दूसरा मैच 9 विकेट से जीत दर्ज की।और 4 अंक प्राप्त किए ।मैच के निर्णायक मंजीत सिंह और आशुतोष जाधव थे थर्ड अंपायर नितिन कठवार थे स्कोरर मनोज तिवारी और महेंद्र साहू थे मैच के ऑब्जर्वर नवीन श्रीवास्तव थे ।
बिलासपुर टीम के कोच शैलेश सैमुअल है।बिलासपुर अपना तीसरा मैच रायपुर के मध्य भिलाई के सेक्टर 10 मैदान में 4 मई को खेलने उतरेगी।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Related Articles

Back to top button