कांग्रेस नेता चरणदास महंत के बयान को लेकर भाजपा ने किया पुतला दहन…नगर विधायक अमर अग्रवाल ने बयान पर जताया विरोध…

बिलासपुर–लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अब धीरे धीरे अपनी गति पकड़ने लगी है।नेताओ के बयान बाजी का दौर चालू हो गया है।कांग्रेस नेता के द्वारा की गई बयान बाजी के विरोध में अब भाजपा अक्रामक रूप में कांग्रेस नेताओ को घेरने में जुट गई है।इसी कड़ी में भाजपा के नगर विधायक अमर अग्रवाल ने करबला स्थित भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की जिसमे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर दिए बयान पर बिलासपुर बीजेपी विधायक अमर अग्रवाल ने इस बयान की घोर निन्दा की।

कहा कि चरण दास महंत के दिए बयान कि मैं घोर निंदा करता हूं।इनके खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कराया जायेगा।और चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की जायेगी। वही चरणदास महंत ने जिन नेताओं के नाम लिए उनके बारे कांग्रेस के नेता खुद उनकी स्थिति स्पष्ट कर दिया की कांग्रेस में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग है।इनके ऊपर ईडी में अपराधिक मामले में कायम है।उन्हें यह कहना चाहता हूं कि उन्हें सचेत रहना चाहिए छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें पूरी ताकत से जवाब देगी।वही अमर अग्रवाल ने कहा हम सब मोदी के परिवार के है।भाजपा पूरे प्रदेश में कांग्रेस नेताओ का पुतला दहन करेंगी।चरणदास महंत कोरबा लोकसभा चुनाव हार रहे है इसलिए वह अपना बेलेंस खो दिया है।इसी कारण इस प्रकार की बयान बाजी कर रहे है।

अमर अग्रवाल सहित भाजपा नेताओं ने किया पुतला दहन

चरणदास महंत के बयान के विरोध में बुधवार को पुराने बस स्टेंड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

जहा पर कांग्रेस नेता चरणदास महंत और भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।पुतला दहन के पूर्व भाजपा नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा की इस शहर में एक लाठेथ आ गया है,इस नारे के साथ कांग्रेस के लोग इनका स्वागत कर रहे है।अपराधिक किस्म का व्यक्ति आ गया।वही अमर अग्रवाल कांग्रेस के नेताओ के खिलाफ जमकर बरसे।

Related Articles

Back to top button