भाजपा नेत्री किरण सिंह के हाथो हुआ स्व.कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति में 38वा मलखंब मटकी फोड़ का आयोजन

बिलासपुर–करोना चौक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मलखंभ मटकी फोड़ का भव्य आयोजन किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों एवं समिति के सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना कर शुरुआत की गई।करोना चौक में निरंतर 38 वर्षो से जारी मलखंब मटकी फोड़ प्रतियोगिता के अतिथियों में समाज सेवी किरण सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ.उज्जवला कराडे एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सीएमडी कालेज चेयरमेन संजय दुबे ग्रीस से लगे मलखंभ में भगवान श्री कृष्ण जी की फोटो में माल्यार्पण कर विधिवत पूजा अर्चना कर खंबे में लगी मटकी को फोड़कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

उक्त अवसर पर समिति के द्वारा जमकर आतिश बाजी किया गया।जिसके बाद सामने बने समिति के मंच में कार्यक्रम में आए अतिथि मंच में आसीन हुए।जहा पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण सिंह विशिष्ट अतिथि डॉ.उज्जवला कराडे एवम संजय दुबे का समिति के सदस्यो ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

स्वागत पश्चात प्रतियोगिता के निरंतर जारी रहने पर प्रशंसा करते हुए।

अपने उद्बोधन में कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर इस तरह के सफल आयोजन से सामाजिक एकता और एक नया संबल प्राप्त होता है, और सांस्कृति इस आयोजन होने से आनंद की अनुभूति होती है।

चार प्रतिभागियों का मुख्य अतिथि ने किया सम्मान

कार्यक्रम के प्रारंभ होने के बाद मलखंभ में बच्चो ने अपना दम खम दिखाते हुए ग्रीस से लगे खंबे में चढ़कर जोर आजमाइश किया।जिनको मुख्य अतिथि किरण सिंह के द्वारा उन चार बच्चों को अपने तरफ से नगद इनाम राशि देकर उनका सम्मान किया और उनके उत्साह को और बढ़ाया।।

वही शाम को इस कार्यक्रम की शुरुवात के बाद चले देर रात तक इस कार्यक्रम को हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।बड़ी संख्या में प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना जौहर दिखाते रहे।

18फिट की लोहे की पाइप में समिति के द्वारा ग्रीस लगाया जाता है और खंबे के ऊपर लगी उस मटकी को फोड़ने वाले को नगद ग्यारह हजार रूपए इनाम समिति की ओर से रखा जाता है वही सदर बाजार के व्यवसाई की तरफ गिफ्ट रखा जाता है।इसी कड़ी में कार्यक्रम आगे बढ़ता गया और प्रतिभागी इस ग्रीस से लगे खंबे में अपना जौहर का प्रदर्शन कर खंभे चढ़ते और उतरते रहे है।वही समापन के समय नगर विधायक शैलेश पाण्डेय मंच में आसीन हुए जहा पर समिति के सदस्यो के फूल माला से उनका स्वागत किया गया।वही उक्त अवसर पर नगर विधायक शैलेश पांडे सभी भक्त जनों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।तथा आयोजन की प्रशंसा कर मनोबल को बढ़ाया।वही इस प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाया।देर रात फूटी मटकीभगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद ही देर रात को यह मटकी फूटने की परंपरा है जो इस वर्ष भी देखने को मिली।ग्रीस से लगे खंबे की मटकी देर रात को फूटी।जहा पर पहले एक एक कर अपनी किस्मत को आजमा रहे थे।लेकिन समिति ने उसके बाद दो लोग कर दिए खंबे में दो लोग चढ़ने लगे।

इस कश्मश का पूरा आनंद लेते रहे लोग।प्रतिभागी ऊपर चढ़ते और ग्रीस को पोछते हुए नीचे आते और फिर दूसरे प्रतिभागी को मौका मिलता।लगभग साढ़े 12 बजे के आस पास समिति ने तीन लोगो को खंबे में ऊपर चढ़ने के लिए बोला और काफी मशक्कत के बाद जरहाभाठा के दो उत्साही युवक दिलीप यादव और यस यादव के साथ गोंडपारा के अजय यादव तीनों ने मिलकर एक के ऊपर एक चढ़ कर ग्रीस से लगे खंबे की ऊपर लगी मटकी को फोड़ कर विजयी हुए।

इन तीनों प्रतिभागी को समापन अवसर के मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेश पाण्डेय के हाथो नगद इनाम और शील्ड और गिफ्ट आयटम दिया गाय।

वही नगर विधायक मटकी फोड़ने वाले तीनों विजयी प्रतिभागियों को पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया।मुख्य रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशंभर गुलहरे अनिल केशरवानी चंचल सलूजा बसंत शर्मा चंचल सलूजा अजीत मिश्रा लक्की यादव, जानू गुलहरें,रोनित राय दीपक राजपूत टीपू खान प्रखर ठाकुर रौनक हिंदुजा मन्नू सोनी,सौरभ श्रीवास्तव वासु सोनी आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button