
यूनिटी मार्च यात्रा में बीजेपी नेत्री का झलका दर्द, फोटोशूट करवाने में विधायक से हुई तीखी नोकझोख…..केंद्रीय मंत्री ने किया बीच बचाव…….
बिलासपुर –सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने पैदल मार्च का आयोजन किया था जिसमें बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेता हर्षिता पांडे के बीच नोक झोक की बात सामने आने के बाद चर्चा का विषय बन गया।

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ फ्रंटलाइन में चलने को लेकर शुरू हुए विवाद में कई बड़े नेता भी कूद गए। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने इसे सामान्य बातचीत बताया तो वही बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी इसे सामान्य तौर पर एक बातचीत का हिस्सा ही बताया है। लेकिन वीडियो से स्पष्ट है कि सुशांत शुक्ला और हर्षिता पांडे के बीच वाद विवाद हुआ है। तिफरा से शुरू हुए इस नोक झोक की चर्चा दूर तक होने लगी है। जिस वक्त सुशांत से हर्षिता पांडे की नोंकझुक हुई उसके बाद से हर्षिता इस कार्यक्रम से गायब हो गई कुल मिलाकर कहीं ना कहीं उन्हें भी इस बात का दर्द है यही कारण है कि उन्होंने इस कार्यक्रम से खुद को दूर कर लिया है।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा ने एकता और राष्ट्रभावना का संदेश देने के लिए तीन दिवसीय यूनिटी मार्च का आयोजन किया है।मंगलवार को बिलासपुर के तिफरा स्थित काली मंदिर में माता का आशीर्वाद लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस यात्रा की शुरुआत की मंगलवार से शुरू होकर 13 नवंबर तक चलने वाली ये यात्रा पहले दिन यात्रा सीपत रोड के नवीन कन्या महाविद्यालय पहुंची। जहां “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान और श्रमिकों व प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया गया।दूसरे दिन यात्रा रतनपुर माँ महामाया मंदिर से निकलकर सकरी पहुंचेगी और तीसरे दिन लोरमी विधानसभा क्षेत्र से होते हुए मुंगेली के महाराणा प्रताप चौक पर इसका समापन होगा। लेकिन पहले दिन इस पैदल यात्रा के दौरान जिस तरह से बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और हर्षिता पांडे के बीच खींचतान देखी गई है उसने भारतीय जनता पार्टी के भीतर चल रहे कलह को सामने ले आया है। दरअसल भाजपा नेत्री हर्षिता पांडे ने बेलतरा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी की थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला और बाजी सुशांत मार गए। यही वजह है कि हर्षिता पांडे के मन में दर्द है। जो समय-समय पर इसी रूप में सामने आ रहा है। इसके अलावा विधायक सुशांत शुक्ला का कद बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बढ़ गया है वह केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के करीबियों में एक है, लिहाजा उनके कद को छोटा करने के लिए ही इस तरह की हरकतें करने का आप भी लगने लगा है।




